Dhadak 2 vs Son of Sardar 2 Box Office Collection Day 5: सैयारा को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं। इस दौरान फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। Ahaan Panday और Aneet Padda की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस बीच जाति पर आधारित लव स्टोरी बेस्ड फिल्म Dhadak 2 और Ajay Devgn की कॉमेडी फिल्म Son of Sardar 2 की भी चर्चा खूब हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों ही फिल्में धाराशाही हो गई हैं। अभी इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये दर्शकों का भारी आकाल झेल रही हैं। हालत ये है कि, मेकर्स को बजट निकालने तक के लाले पड़ गए हैं।
Dhadak 2 Box Office Collection Day 5 का बुरा हाल
Dhadak 2 को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। ये जाति पर आधारित लव स्टोरी है। जिसमें Tripti Dimri के साथ Siddhant Chaturvedi हैं।

लगभग 60 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में अभी तक सिर्फ 14.55 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। 3.5 करोड़ से ऑपनिंग करने वाली इस फिल्म ने पांचवें दिन 1.75 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। मूवी के गिरते कलेक्शन को देखकर तो यही लग रहा है, तृप्ती डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
Son of Sardaar 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी आयी गिरावट
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार2 ‘ की हालत भी कलेक्शन के मामले में पतली है।

लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी ये मूवी अभी तक सिर्फ 29.60 करोड़ रुपए की कमा चुकी है। ऑपनिंग डे पर ये कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपए था। चौथे दिन इस फिल्म ने 2.32 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, पांचवे दिन ये कमाई 2.50 करोड़ रही। फिल्म की धीमी कमाई मेकर्स के लिए टेंशन बनी हुई है।
Dhadak 2 ने बिगाड़ा Tripti Dimri और Ajay Devgn की फिल्म का कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा का भौकाल रिलीज के बाद से ही जारी है। लगभग 60 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म अभी तक सिर्फ भारत में ही 304.89 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी है।

वहीं, Saiyaara Worldwide Collection की बात करें तो ये मूवी अभी तक पूरी दुनिया में 502.40 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। मोहित सूरी की फिल्म धड़क 2 ने Son of Sardaar 2 और Dhadak 2 की हालत Box Office Collection में बिगाड़ी हुई है। कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।