सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनDhoom 4: मेकर्स को नहीं मिल रही Ranbir Kapoor के लिए हीरोइन?...

Dhoom 4: मेकर्स को नहीं मिल रही Ranbir Kapoor के लिए हीरोइन? क्या फिल्म के लिए फैंस को करना पड़ेगा लंबा इंतेज़ार?

Date:

Related stories

Dhoom 4: रणबीर कपूर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चा में है। Ranbir Kapoor की फिल्म एनिमल के ग्रैन्ड सक्सेस के बाद रणबीर अपने कई प्रोजेक्ट्स के साथ फैन्स के दिलो की धड़कन बढ़ाने आएँगे। बता दे कि फिलहाल रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म धूम 4 के लिए लगातार चर्चा में है। खबर है कि रणबीर की फिल्म धूम 4 की शूटिंग अगले साल शुरु की जाएगी। खबरो की माने तो फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी का कारण फिल्म की हिरोइन है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

Dhoom 4 मेकर्स को नही मिल रही हीरोइन?

आयान मुखर्जी की आगामी फिल्म धूम 4 मे Ranbir Kapoor मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे। फिल्म की शुटिंग को अगले साल अप्रैल में शुरु करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं खबर ये भी है कि फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी का कारण फिल्म की हीरोइन है। दरअसल मेकर्स रणबीर कपूर की फिल्म धूम 4 में दो फिमेल स्टार कास्ट की तलाश में है। मेकर्स की ये खोज अब तक पूरी नही हो सकी है। यही कारण है कि फिल्म Dhoom 4 की शूटिंग में देरी होते जा रही है। वही इसके अलावा फिल्म मेकर्स फिल्म में एंटागोनिस्ट के तौर पर कोई टॉलीवुड चेहरा तलाश रहे है।

इन फिल्मो से Ranbir Kapoor बिखेरेंगे जलवा

जानकारी के लिए बता दे कि Ranbir Kapoor इन दिनो अपने कई नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में है। फिलहाल रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में व्यस्त है। फिल्म लव एंड वार को 20 मार्च 2026 को रिलीज़ किया जाएगा। संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वार में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट और विकी कौशल भी नज़र आएँगे। वहीं बात अगर रणबीर कपूर के सूपरहिट फिल्म एनिमल के सीक्वल की करे तो फिल्म एनिमल पार्क को भी साल 2026 से पहले रिलीज़ होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे है। वहीं बात अगर Dhoom 4 की करें तो फिल्म को साल 2027 में रिलीज़ किया जाएगा।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories