Dolly Chaiwala: सुनील पटेल यानी डोली चायवाला जिन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। चाय की टपरी की शुरुआत करने वाले सुनील फ्रेंचाइजी के मालिक बन चुके हैं और देशभर में चाय की का बिजनेस खोलने की वजह से सुर्खियों में है। Linkedin पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जहां लोग एमबीए चाई वाले को याद करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। Dolly Chaiwala ने खुद इस फ्रेंचाइजी ओपनिंग की जानकारी दी थी लेकिन अब उनके साथ काम करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई है।
डॉली चायवाला पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड बनाने के लिए तैयार
Dolly Chaiwala ने एक पोस्ट कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी जहां उन्होंने लिखा था कि हम पूरे भारत में अपनी डोली फ्रेंचाइजी चाय की दुकान और ठेले शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित है। अगर आप अपना खुद का डोली स्टोर चाहते हैं तो बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके साथ ही डॉली चायवाले ने यह भी लिखा यह इंडिया का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब यह एक जबरदस्त बिजनेस मौका बन चुका है।
Linkedin पोस्ट ने किया Dolly Chaiwala के बिजनेस को लेकर खुलासा

इसे लेकर लिंक्डइन पर एक पोस्ट चर्चा में है जहां कहा गया, “वायरल सनसनी और स्ट्रीट टी आइकन डॉली चायवाला ने अपने फ्रैंचाइज़ी मॉडल, “डॉली की टपरी” के लॉन्च के साथ ही लोगों में भारी दिलचस्पी जगा दी है। फ्रैंचाइज़ी आवेदन शुरू होने के सिर्फ़ दो दिनों के भीतर, ब्रांड को कथित तौर पर भारत भर के महत्वाकांक्षी उद्यमियों से 1,600 से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह ज़बरदस्त प्रतिक्रिया डॉली की सोशल मीडिया आधारित लोकप्रियता और व्यवसायों की बढ़ती मांग को दर्शाती है। यह फ्रैंचाइज़ी तीन मॉडल पेश करती है – कार्ट स्टॉल, स्टोर फ़ॉर्मेट और फ्लैगशिप कैफ़े – जिनका निवेश ₹4.5 लाख से ₹43 लाख के बीच है।”
डॉली चायवाला के बिजनेस को लेकर क्या कह रहे लोग
Dolly Chaiwala को लेकर लिंकडिन पर इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की हैरानी बढ़ गई है जहां लोग कह रहे हैं कि सब फेक है। एक यूजर ने कहा स्कैम है और कुछ नहीं। एक यूजर ने कहा जिस तरह से एमबीए चाई वाले को हाल हुआ था वही होगा। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह सिर्फ इंडिया में ही संभव है। फिलहाल डॉली चायवाला अपने फ्रेंचाइजी को लेकर सुर्खियों में है।