Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनChum Darang के नाम को अश्लील बताकर NCW से बच नहीं सके...

Chum Darang के नाम को अश्लील बताकर NCW से बच नहीं सके Elvish Yadav! भेजे गए समन में क्या खुद को कर पाएंगे डिफेंड

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस 18 की Chum Darang से पंगा लेना एल्विश यादव को भारी पड़ा। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ उन्हें लगा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तो वहीं अब अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की तरफ से उन्हें समन मिला है। उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया। अब इस मामले में एल्विश खुद को कैसे डिफेंड करेंगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है लेकिन Elvish Yadav की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जहां पहले एस्कॉर्ट मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की बात आई तो वहीं अब चुम दरांग मामले में भी उनकी मुसीबतें बढ़ गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Chum Darang को लेकर Elvish Yadav को लगी NCW से फटकार

अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को एक पत्र के जरिए एल्विश यादव मामले पर गंभीरता से रुख लेने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि “यह टिप्पणी न सिर्फ चुम दरांग के लिए है बल्कि पूर्वोत्तर की बाकी महिलाएं जो बॉलीवुड में अपना सपना पूरा करने की ख्वाहिश रखती है उन्हें लेकर भी है। इस तरह के बयान पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई भी इस तरह किसी महिला का अपमान ना कर सके।”

Chum Darang को लेकर क्या बोले थे एल्विश के फोड़कास्ट में Elvish Yadav

दरअसल एल्विश यादव ने अपने फोड़कास्ट में रजत दलाल के सामने कुछ ऐसा कहा था जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था। उन्होंने कहा था कि “मुझे लगता है कि करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई इतना टेस्ट किसका खराब होता है यार और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है नाम चुम और काम उसमें कर रखा है। तब रजत दलाल गंगूबाई का नाम लेते हैं।” वहीं इस क्लिप को देखने के बाद चुम दरांग फैंस Elvish Yadav को ट्रोल करते नजर आए थे और अब NCW की तरफ से इस पर कार्रवाई की मांग की गई।

Chum Darang एल्विश यादव की टिप्पणी नहीं कर सकी बर्दाश्त

हालांकि Elvish Yadav के इस क्लिप को देखने के बाद चुम दरांग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी बेबाकपन जाहिर करती दिखी। उन्होंने लिखा कि ”किसी के नाम पहचान और उपलब्धियां का मजाक बनाना कॉमेडी नहीं होता है। यहां हर किसी को सम्मान और समानता का अधिकार है। ह्युमर और नफरत के बीच एक लाइन होनी जरूरी है।” हालांकि एल्विश यादव बाद में एल्विश के फोड़कास्ट से इस क्लिप को हटा चुके थे लेकिन अब NCW की नजर से वह नहीं बच सके। वैसे में यह मामला आगे क्या रुख लेता है और समन में Elvish Yadav क्या करते हैं यह देखना दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories