मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होममनोरंजनElvish Yadav को देख फैंस की भीड़ हुई बेकाबू, क्यों यूट्यूबर बोले...

Elvish Yadav को देख फैंस की भीड़ हुई बेकाबू, क्यों यूट्यूबर बोले ‘आज दिमाग ठंडा है बिल्कुल’

Date:

Related stories

Elvish Yadav: अहमदाबाद से एल्विश यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह फैंस से जिस अंदाज में मिले उसने लोगों के दिमाग को हिला दिया है। फैंस के बीच यूट्यूबर का अपना ही एक दबदबा है जहां इंस्टाग्राम पर उन्हें 19 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं अहमदाबाद में फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई लेकिन स्टेज से एल्विश यादव ने कुछ ऐसा कहा जो सुनने के बाद भीड़ क्रेज़ी नजर आई और राव साब का जलवा देखा गया। आखिर क्यों स्टेज से एल्विश यादव ने यह कहा कि आज दिमाग ठंडा है।

Elvish Yadav ने क्यों कहा आज दिमाग है शांत

इस वीडियो में एल्विश कहते हैं, “आज दिमाग बिल्कुल ठंडा है स्पिरिचुअल हो चुका हूं भोले का नाम लेकर, मैं तब से बहुत शांत हूं मैंने कहा कि मैं सबके पास जाऊंगा सबके साथ फोटो खिंचवाऊंगा सबके साथ रील बनाऊंगा। मैंने चंदन लगा रखा है। मैं हूं कूल आज दिमाग बिल्कुल ठंडा हो चुका है।” इस दौरान एल्विश यादव ग्रे पेंट के साथ येलो जैकेट को करी करते हुए नजर आते हैं। गुजरात के इवेंट से सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं।

फैंस की भीड़ के बीच एल्विश यादव ने सेट किया माहौल

जहां एक और वीडियो में एल्विश यादव राव साब सॉन्ग पर स्टेज से पूरा माहौल सेट करते हुए दिखाई देते हैं और उनके फैंस की भीड़ उन्हें लेकर क्रेज़ी नजर आती है। वह अपने फैंस के साथ रील्स भी बनाते हैं और फोटोज भी क्लिक करते हुए दिखाई देते हैं। उनकी दीवानगी वीडियो में साफ नजर आ रही है कि आखिर वह अपने लोगों को किस कदर चाहते हैं। अपने चाहने वालों के बीच किस कदर क्रेजी हैं। रिपोर्ट की माने तो एल्विश से मिलने के लिए 60000 के करीब भीड़ पहुंची थी।

जहां तक बात करें एल्विश यादव की तो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से फैंस उन्हें खूब चाहते हैं तो वहीं फिलहाल उन्हें लाफ्टर सीजन 3 में देखा जा रहा है जहां उनकी पार्टनर ईशा मालवीय है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories