Elvish Yadav: पॉपुलर यूट्यूबर्स की बात करें तो निश्चित तौर पर मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। दोनों को ही बिग बॉस ने एक जबरदस्त पहचान दिलाई और वे अपने-अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी एक्टिव हैं। इस सब के बीच दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट भी किया गया लेकिन फिलहाल लेटेस्ट कंट्रोवर्सी की वजह से फैंस यह मान बैठे हैं कि उनके बीच बवाल जारी है। आइए जानते हैं आखिर एल्विश यादव पर मुनव्वर फारुकी ने किस स्कैम का आरोप लगाया और किस वजह से लगातार तीखी जुबानी चल रही है। हालांकि मुनव्वर ने इसे भाईचारा का नाम दिया।
क्या है वो विवाद जहां Elvish Yadav पर मुनव्वर फारुकी ने साधा निशाना
बीते कुछ समय पहले एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जहां बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चे के इलाज के लिए 9 करोड़ फंडिंग जुटाने को लेकर एल्विश ने लोगों से एक फाउंडेशन में दान देने की अपील की थी। इस वीडियो पर कटाक्ष करते हुए मुनव्वर फारूकी ने एक पोस्ट में यह कहा कि इस तरह से स्कैम का साथ देने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि फंडिंग के नाम पर यह समाज की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। इसके साथ ही मुनव्वर ने एल्विश यादव के वीडियो को भी पोस्ट किया था।
मुनव्वर को लेकर क्या एल्विश यादव ने किया पलटवार
हालांकि बाद में मुनव्वर ने भाईचारा बताते हुए कहा था कि हम दोनों के बीच सब ठीक है हम एक ही प्लेट में खाना भी खाते हैं। यह किसी पर कटाक्ष नहीं था सिर्फ स्कैम से बचने की बात की गई थी लेकिन फिलहाल विवाद थमा नहीं है क्योंकि एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए यहां तक कह दिया कि अपने काम पर ध्यान दो। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी कंट्रोवर्सी में नहीं फंसना चाहता हूं लेकिन फिर भी लोग हमेशा बात करते रहते हैं कि एल्विश यादव ने यह किया। 3 मिनट के इस वीडियो में बताया कि वह सिर्फ अपने दोस्त के फाउंडेशन की मदद कर रहे थे और इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने सिर्फ लोगों से फंडिंग के लिए अपील किया था और वह मदद के लिए किसी से पैसे नहीं लेते।
ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर मुनव्वर खुद की सफाई में क्या कहते हैं और यह विवाद क्या मोड़ लेता है। गौरतलब है कि मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 को जीतने के बाद ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव रहे हैं।






