रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमViral खबरHrithik Roshan के जबरे फैन ने मनाया मुंबई की सड़कों पर खास...

Hrithik Roshan के जबरे फैन ने मनाया मुंबई की सड़कों पर खास जश्न, वीडियो में देखें 50 से ज्यादा डांसर्स की War 2 एक्टर के लिए दीवानगी

Date:

Related stories

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन का नाम चाहने वालों के जुबान पर कुछ इस कदर है कि उनके लिए लोग दीवानगी की हदें पार कर जाते हैं। 2000 में उनकी फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई और अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर War 2 आई। कहो ना प्यार है से लेकर एक के बाद एक धमाकेदार सॉन्ग में अपनी डांस से Hrithik Roshan ने इंडस्ट्री में वह पहचान बनाई है जिसे धूमिल करना शायद ही किसी की बस की बात हो। इस सबके बीच मुंबई में बीच सड़क उनके एक जबड़े फैन ने 50 डांसर्स के साथ सुनामी मचा दी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

ऋतिक रोशन के जबरदस्त डांस का फैंस ने मनाया जश्न

वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो इस विरल भयानी इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिसके साथ ही कैप्शन में बताया गया कि “मुंबई में Hrithik Roshan के फैन ने इस जश्न को मनाया है जहां कहो ना प्यार है से लेकर War 2 के गानों पर डांस के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वॉर 2 एक्टर के लिए फैंस की दीवानगी फिलहाल चर्चा में है जहां 50 से ज्यादा डांसर एक साथ इकट्ठा होकर इस माहौल को रंगीन बनाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने हलचल मचा दी है और फ्रेंड्स इसे देखकर क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।

वॉर 2 एक्टर फैंस की दीवानगी देख क्रेजी हुए Hrithik Roshan के चाहने वाले

ऋतिक रोशन के लिए फैंस की यह दीवानगी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है और वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। वहीं इस सब के बीच सोशल मीडिया पर Hrithik Roshan का एक जबरा फैन चर्चा में आ गया है जो डांस से धमाका कर रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में उसके डांस की तारीफ कर रहे हैं। जहां तक बात करें इस इंफ्लुएंसर की तो इंस्टाग्राम पर i_am_tarunn28 नाम से यूजर अकाउंट पर ऋतिक रोशन के साथ मुलाकात की झलक यह दिखाई है। वीडियो में War 2 एक्टर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

50 डांसर्स के साथ ऋतिक रोशन के लिए प्यार वाकई दिल को जीत लेने के लिए काफी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories