International Emmy Awards 2025: अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था और उनकी एक्टिंग ने दिल जीत लिया था। वहीं इसी फिल्म के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 में दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किए गए थे। इस अवार्ड को अपने नाम करने में दिलजीत दोसांझ चूक गए और उन्हें स्पेनिश एक्टर से मुंह की खानी पड़ी है। निश्चित तौर पर दिलजीत के लिए यह फिल्म काफी मायने रखती थी क्योंकि देश नहीं विदेश में भी इसकी खूब चर्चा हुई। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली पंजाबी सिंगर चमकीला की जिंदगी पर आधारित फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।
इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 में विनर नहीं बन सके दिलजीत दोसांझ
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने वाली अमर सिंह चमकीला को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया था। नॉमिनेशन की खुशी दिलजीत दोसांझ ने जाहिर की थी लेकिन इस सब के बीच न सिर्फ दिलजीत बल्कि उनके करोड़ों चाहने वालों का भी दिल टूट गया है क्योंकि नॉमिनेशन के बाद इस फिल्म को हार का सामना करना पड़ा।
इस एक्टर को मिला इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 में जीत
दरअसल दिलजीत दोसांझ को इंटरनेशनल यूनिवर्स 2025 में बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। यहां उनका मुकाबला डेविड मिशेल (लुडविग) के साथ ओरिओल प्ला (यो एडिक्टो) और डिएगो वास्केज (वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड) से था और ऐसे में यो एडिक्टो के लिए ओरिओल प्ला ने खिताब को अपने नाम किया।
दिलजीत दोसांझ के लिए नेटफ्लिक्स ने लिखा स्पेशल पोस्ट
गौरतलब है कि बेस्ट एक्टर के अलावा बेस्ट टीवी फिल्म मिनी सीरीज कैटेगरी में भी अमर सिंह चमकीला को जगह दी गई थी लेकिन नॉमिनेशंस के बाद उन्हें दोनों ही कैटेगरी में मात खानी पड़ गई। वहीं इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025 में हार के बाद नेटफ्लिक्स ने अलग-अलग झलक शेयर किया जहां दिलजीत दोसांझ से लेकर इम्तियाज अली और टीम नजर आ रही है। इन फोटोज को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “पिंड से लेकर इंटरनेशनल एमी रेड कार्पेट तक चमकीला चमकता है।”
गौरतलब है कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने वाली अमर सिंह चमकीला में चमकीला के किरदार में दिलजीत दोसांझ छा गए। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी के किरदार में परिणीति चोपड़ा नजर आई थी।






