सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'बूढ़ी हमेशा अकड़ में…' पैप्स को 'गंदा और बकवास' बोलना Jaya Bachchan...

‘बूढ़ी हमेशा अकड़ में…’ पैप्स को ‘गंदा और बकवास’ बोलना Jaya Bachchan को पड़ा महंगा! भड़के लोगों ने दी बॉयकॉट की सलाह

Date:

Related stories

Sunita Ahuja हुई जया बच्चन के पैप्स विवाद पर मुखर, जानिए गोविंदा की बीवी ने क्या कहा

Sunita Ahuja: बेधड़क होकर अपनी बात रखने में गोविंदा...

Jaya Bachchan: जया बच्चन का पब्लिक अपीरियंस हमेशा ही सुर्खियों में होता है और वह जिस तरह से पैप्स से बात करती हैं उसे लेकर उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके हर बार एक्ट्रेस अपनी बात मुंह धड़क होकर रखने में पीछे नहीं रहती हैं। वहीं इस सब के बीच एक बार फिर जब पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया तो वह कुछ ऐसा कहकर मुंह बना गई जिसे देखने के बाद यूजर भड़क उठे हैं। दरअसल कैमरे पर पैप्स को Jaya Bachchan ने गंदा और बकवास कहा तो सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को देखकर भड़ास निकाल रहे हैं।

जया बच्चन ने पैपराजी को देखने के बाद ये क्या बोल गई गुस्से में

namastebollywood.in इंस्टाग्राम चैनल से जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन पैपराजी को देखकर गुस्से में मुंह बना लेती है और कहती है चलिए आप लोग भी साथ में आ जाइए। बकवास सब गंदे गंदे। वहीं इसके बाद उनकी बेटी श्वेता बच्चन उन्हें गाड़ी में बिठाने जाती है तो वह एक बार फिर गुस्से में बोलती है आ जाइए गाड़ी में। इस दौरान Jaya Bachchan के चेहरे का एक्सप्रेशन यह बताने के लिए काफी है कि वह किस कदर इरिटेटेड महसूस कर रही है।

Jaya Bachchan को लेकर यूजर्स क्या बोल रही

जहां तक जया बच्चन के इस वीडियो की बात करें तो लोग इसे देखने के बाद अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कहा इसे भाव देते ही क्यों हो तो कुछ लोग इसे देखकर Jaya Bachchan को बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि इसे इग्नोर करने में ही भलाई है। एक यूजर ने कहा बूढ़ी हमेशा अकड़ में रहती है तो एक ने लिखा इसे तो ऐश्वर्या ही ठीक करेगी।

जया बच्चन को लेकर यह पहली दफा नहीं है जब वह मीडिया से इस तरह बात की हो अक्सर अपने पब्लिक अपीरियंस के बाद वह सुर्खियों में होती है जहां अजीबोगरीब बयान देकर वह लाइमलाइट बटोर लेती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories