Jiya Shankar: बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली जिया शंकर का लव लाइफ फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है। लोग यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर कौन है वह मिस्ट्री मैन जिसे जिया डेट कर रही हैं। 2025 में सभी अफवाहों पर उन्होंने विराम लगा दिया है जहां पहले उनका नाम अहान शेट्टी और अभिषेक मल्हान जैसे चेहरे के साथ काफी जोड़ा गया। इस सबके बीच अपने प्यार का इजहार उन्होंने जिस तरह से किया और हेटर्स की बोलती बंद कर दी। वह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली जिया शंकर आखिर किसे कर रही है डेट जो सुर्खियों में है।
Jiya Shankar ने सभी अफवाहों पर लगाया विराम
दरअसल जिया शंकर ने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीर शेयर की जहां उनका बॉयफ्रेंड उन्हें माथे पर किस करते हुए नजर आ रहा है जिसे हार्ट इमोजी के साथ वह छिपाती हुई दिखी। इस शख्स को देखकर जहां कुछ लोग इसे अभिषेक मल्हान बताने लगे तो कुछ लोगों का कहना है कि यह फुकरा इंसान नहीं है। बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से दोनों के नाम को जोड़ा जा रहा था और कहा जा रहा था कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस सबके बीच जिया शंकर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी कहा कि 2025 की अफवाहों को यहीं पर छोड़ दो।
कौन है जिया शंकर की जिंदगी का प्यार
वहीं रेडिट पर पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर द्वारा कहा गया कि जिया शंकर का नाम फुकरा के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है इसका पता नहीं क्योंकि बिग बॉस के बाद दोनों साथ नहीं है। इस साल कान्हा सिंगल के साथ जिया शंकर का ब्रेकअप हुआ था। फिलहाल हुआ करण धनक नाम के शख्स को डेट कर रही है। वहीं जिया शंकर के रुमर्ड बॉयफ्रेंड करण के बारे में रेडिट यूज़र ने यह भी कहा कि वह यूएस में वेप पार्लर चलता है। हालांकि हमारी तरफ से कोई पुष्टि नहीं की जाती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के साथ वेद फिल्म में जिया शंकर नजर आई थी और इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 में उन्हें देखा गया था।






