Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनKangana Ranaut : 13 साल के बाद Anupam Kher को मिला कंगना...

Kangana Ranaut : 13 साल के बाद Anupam Kher को मिला कंगना रनौत का जवाब, इंटरव्यू के दौरान पूछा था ‘आप मुझे अपनी….

Date:

Related stories

Kangana Ranaut और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज़ होने में अब चंद दिनों का समय बाकी है। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी फिल्म Emergency के प्रोमोशन के लिए लगातार जुटी हुई है। हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक स्टोरी लगाई है। जिसके बाद से ही Kangana Ranaut एक बार फिर चर्चा में बन गई है। कंगना की स्टोरी में Anupam Kher द्वारा पूछे गए सवाल लोगों का ध्यान खींच रहे है। आइए जानते है कि आखिर अनुपम खेर ने कंगना से ऐसा क्या सवाल पूछा था। जिसका जवाब उन्हे 13 साल के लंबे अंतराल के बाद मिला है।

13 साल पहले Anupam Kher ने पूछा था ये सवाल

Image Credit- Instagram

दरअसल Kangana Ranaut ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो लगाई है। अनुपम खेर को टैग करते हुए एक्ट्रेस ने अनुपम खेर के टॉक शो की एक क्लीप को साझा किया है। जिसमे Anupam Kher कंगना रनौत से एक सवाल करते नज़र आ रहे है। सवाल में अनुपम खेर कंगना से कह रहे है कि आप मुझे अपनी फिल्म में लेंगी। जिसके जवाब में Kangana Ranaut कहती है कि बिल्कुल। इसके बाद अनुपम कहते है कि ये रिकॉर्ड हो रहा है। जिसके बाद दोनो हँसते हुए नज़र आते है। आइए जानते है कि इस सवाल का जवाब अनुपम खेर को 13 साल के बाद क्यों मिला।

Watch This Video

Kangana Ranaut ने दिया फिल्म का तोहफा

जानकारी के लिए बता दे कि 13 साल पहले अनुपम खेर द्वारा किए गए सवाल का जवाब कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी के तहत दे दिया है। Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर एक मुख्य भूमिका निभा रहे है। फिल्म Emergency में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि अगर फिल्म इमरजेंसी के लिए Anupam Kher हाँ नही कहते तो वो फिल्म ही नही बनाती।

फिल्म Emergency के बाद से ही कंगना रनौत अनुपम खेर के इस इंटरव्यू वीडियो की चर्चा हर जगह है। लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहें है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories