Kangana Ranaut: अगर बेबाक एक्ट्रेस की बात करें तो इस लिस्ट में कंगना रनौत टॉप पर आती है जो मुखर होकर अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहती है। एक्ट्रेस के बाद सांसद बनी Kangana Ranaut ने एक बार फिर से पॉलिटिक्स को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में है। वहीं इसे देखकर यूजर्स हैरानी जताते हुए दिखे हैं तो वही एक यूजर ने ऋतिक रोशन को याद किया। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है जो फिलहाल चर्चा में है और कंगना रनौत लोगों के बीच सुर्खियों में आ गई है। उनका इंटरव्यू फिलहाल वायरल हो रहा है जिसमें वह सेवा शब्स पर मुखर हुई।
नेताओं को लेकर ये क्या बोल गई Kangana Ranaut
@Amockx2022 x से शेयर किए गए वीडियो में कंगना रनौत इस दौरान कहती है कि 99% नेता पैसे के लिए होते हैं हर सांसद इससे सहमत होगा। हमें अब सेवा शब्द से छुटकारा पा लेना चाहिए। सेवा ऐसा है कि हमें लोगों को सपोर्ट करना है। मेरे लिए सेवा शब्द का मतलब उन लोगों से है जो मेरे साथ राष्ट्र के लिए खड़े हैं सेवा शब्द का मतलब होता है गरीबों की सेवा जो लाचार हैं उनकी सेवा बुजुर्गों की सेवा पैसे के लिए होते हैं और हमें इससे छुटकारा पाना चाहिए। राजनीति में रहते हुए नेता के बारे में इस तरह की बातें सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स शॉक्ड रह गए।
कंगना रनौत के इस वीडियो ने दिलाई Hrithik Roshan की याद
इस दौरान कंगना का सेवा शब्द को लेकर बिगड़े हुए बोल देखने के बाद कुछ लोग तो इसे सच्चाई बताते हुए उनकी मुखरता को पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे में जो उनके लिए मजाक बनाने में पीछे नहीं है। एक यूजर ने कहा थैंक गॉड ऋतिक को जल्दी ही समझ आ गया इस साइको लेडी के बारे में। गौरतलब है कि किसी समय में Kangana Ranaut और ऋतिक रोशन की अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में रही थी। एक ने कहा यह सच में मूर्ख है इसे नहीं पता कि यह करती क्या है तो कुछ लोग कंगना रनौत को अपना सपोर्ट दिखाते हुए नजर आए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो Kangana Ranaut आखरी बार इमरजेंसी फिल्म नजर आई थी तो दूसरी तरफ को पॉलिटिक्स में किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है।