शनिवार, मई 11, 2024
होमख़ास खबरेंबॉलीवुड से सीधे संसद में होगी Kangana Ranaut की एंट्री, रामायण एक्टर...

बॉलीवुड से सीधे संसद में होगी Kangana Ranaut की एंट्री, रामायण एक्टर को भी मिला BJP से टिकट

Date:

Related stories

Kangana Ranaut: 2024 का चुनाव बॉलीवुड की क्वीन कहीं जाने वाली कंगना रनौत के लिए बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि लंबे समय से अपने बयानों की वजह से सूर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत को भाजपा ने लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपनी पांचवी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. जिसमें 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. खास बात यह है कि भाजपा ने इस बार कंगना रनौत को हिमाचल की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है तो वही रामायण के भगवान राम एक्टर अरुण गोविल को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है.

रामायण फेम अरण गोविल को भी मिला टिकट

अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ की लोकसभा सीट से टिकट दिया है. तो वहीं इस लिस्ट में वरुण गांधी का नाम गायब है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना अपने विवादित बयानों की वजह से जानी जाती है. वह सोशल मीडिया पर अकसर बेबाक होकर अपनी राय रखती हैं. बॉलीवुड की क्लास लगानी हो या फिर किसी नेता की बोलती बंद करनी हो. कंगना हर बात को बेबाक होकर कहती हैं. यही वजह है कि उनके चाहने वाले बहुत ज्यादा है.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के बगलामुखी मंदिर में वह अपने जन्मदिन पर मां का आशीर्वाद लेने कल ही पहुंची थी और आज उन्हें टिकट मिल गया. कंगना की राजनीति में एंट्री को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लग रहे थे. लेकिन अब ये कयास पूरे हो चुके हैं. बॉलीवुड में जलवा दिखाने वाली कंगना रनौत को जनता कितना प्यार देती है अब यह देखना दिलचस्प होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories