गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनफायरिंग को लेकर Kap's Cafe का बयान सुन भड़क उठे Kapil Sharma...

फायरिंग को लेकर Kap’s Cafe का बयान सुन भड़क उठे Kapil Sharma के हेटर्स, बताया ‘पब्लिसिटी स्टंट’ और ‘सिम्पैथी ट्रिक’

Date:

Related stories

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने हाल ही में कैप्स कैफे की शुरुआत की है। 4 जुलाई को उद्घाटन हुआ लेकिन इस सब के बीच एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि इस Kap’s Cafe पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कैफे की तरफ से ऑफिशल बयान जारी किया गया जिसमें यह कहा गया है कि वह बहुत जल्द वापसी करेंगे लेकिन जो हुआ वह काफी दिल तोड़ने वाला था। मुश्किल समय में Kapil Sharma के हेटर्स ट्रोल करने में पीछे नहीं है और इसे सिंपैथी ट्रिक और पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

खालिस्तानी आतंकी ने ली Kapil Sharma के कैप्स कैफे में फायरिंग की जिम्मेदारी

कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को सुबह 1.50 बजे के करीब सरे पुलिस को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में Kap’s Cafe पर गोली चलने की खबर मिली। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन इस दौरान किसी की जान को क्षति नहीं पहुंची है। कैफे में कुछ नुकसान होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कैप्स कैफे ने लिखा, “कनाडा में सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस को इस कठिन समय में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया और प्रयासों के लिए हार्दिक आभार।”

हिंसा के खिलाफ खड़े होने की Kap’s Cafe ने की गुजारिश

Kapil Sharma के कैप्स कैफे ने लिखा, “हमने स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के लिए गर्म जोशी समुदाय और खुशी लाने की उम्मीद के साथ Kap’s Cafe खोला था। इस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल दहला देने वाला है। हम इस समय से उबर रहे हैं लेकिन हार नहीं मान रहे हैं। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद आपका दयालु शब्द प्रार्थनाएं और डीएम के जरिए सांझा की गई यादें आपके अंदाज से कहीं ज्यादा मायने रखती है। यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ डटकर खड़े हो और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे गर्म जोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे। कैप्स कैफे में हम सभी की ओर से धन्यवाद और जल्दी बेहतर आसमान के नीचे आपसे मुलाकात होगी।”

कपिल शर्मा को नहीं मिल रहा कुछ लोगों से सपोर्ट

कैप्स कैफे ने सपोर्ट Kap’s Cafe कनाडा #का इस्तेमाल कर इस मुहिम की शुरुआत की है लेकिन इस सब के बीच Kapil Sharma के कुछ हेटर्स उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं है और इसे सिंपैथी का पैतरा और पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। ऐसे मुश्किल समय में कपिल शर्मा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है ।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories