सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'इसको रिंग सुनाई नहीं…' Kapil Sharma के Kap's Cafe पर 25 गोलियां...

‘इसको रिंग सुनाई नहीं…’ Kapil Sharma के Kap’s Cafe पर 25 गोलियां दागने के बाद मुंबई है नेक्स्ट टारगेट, सलमान खान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

Date:

Related stories

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा की बात करें तो फैंस को गुदगुदाने में वह कभी पीछे नहीं रहते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में वह फिलहाल मुसीबत में फंसे हुए हैं। जुलाई में कनाडा में कैप्स कैफे खोलना उन्हें भारी पड़ा है और लगातार दूसरी बार फायरिंग की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कनाडा स्थित Kapil Sharma Kap’s Cafe में 25 गोलियां दागी गई है और हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसकी जिम्मेदारी खुलेआम Lawrence Bishnoi के गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने ली है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर और क्यों इसमें Salman Khan का जिक्र हो रहा है।

Kapil Sharma के कैप्स कैफे में हुई फायरिंग की किसने ली जिम्मेदारी

X चैनल से शेयर किए गए गोल्डी ढिल्लन के स्क्रीनशॉट में लिखा गया है, “जय श्री राम सतश्रीकाल राम राम सारे भाइयों को आज जो भी कपिल शर्मा के कैप्स कैसे Surrey में फायरिंग हुई इसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी ढिल्लन लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। इसको हमने कॉल की थी इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अभी रिंग ना सुनेगी तो नेक्स्ट कार्रवाई जल्दी ही मुंबई करेंगे। इसके अलावा अंकित बधू शेरवाला, जितेंद्र जोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरजू बिश्नोई, शुभम लोंकर, हरि बॉक्सर, साहिल दोहन पेटवाड़ का भी जिक्र किया गया है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

Salman Khan को द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में बुलाने का क्या है कपिल शर्मा से कनेक्शन

गौरतलब है कि Kapil Sharma के Kap’s Cafe में हुई फायरिंग की घटना को अलग-अलग मोड़ दिया जा रहा है जहां यह भी कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों के पहनावे और व्यवहार पर की गई टिप्पणियों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया जिसकी वजह से नाराज खालिस्तान समूहों ने हमला किया जबकि Lawrence Bishnoi गैंग ने भी जिम्मेदारी ली है। वहीं एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सलमान खान को द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया जिसकी वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग खफा है और उन्होंने कपिल शर्मा के कैप्स कैसे पर फायरिंग करवाई है। हालांकि हमारी तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की जाती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories