Kapil Sharma: कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो को लेकर तो चर्चा में रहते हैं लेकिन फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को लेकर खूब सुर्खियों में है जिसका ट्रेलर आज जारी किया गया। रिलीज के दौरान उनसे कनाडा में बार-बार होने वाले फायरिंग की घटना पर सवाल किया गया जिसका जवाब उन्होंने जो दिया वह लोगों को चकित कर रहा है। इस दौरान आखिर क्यों उन्होंने कहा कि भगवान उनके साथ है और इससे उन्हें फायदा हुआ। आइए जानते हैं।
Kapil Sharma ने पुलिस के पावर का किया जिक्र
इस दौरान किस किस को प्यार करूं 2 एक्टर कपिल शर्मा कहते हैं कि “यह घटना कनाडा में हुआ और 3 बार वहां पर फायरिंग हुई। मुझे जो लगता है कि वहां का जो नियम है उसमें पुलिस के पास इतनी पावर नहीं है कि वह इस चीज को कंट्रोल कर पाए लेकिन जब यह घटना हुई तो हमारा केस फेडरल लेवल पर उठाया गया। कपिल शर्मा इतने पर ही नहीं रुकते हैं और वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि ऊपर वाला जो करता है वह कहानी हमें नहीं समझ आती है।”
कपिल शर्मा कैफे फायरिंग के बाद कनाडा में सख्ती
कपिल शर्मा आगे कहते हैं कि “कनाडा में हुई यह घटना के बाद मुझे बहुत सारे लोगों का कॉल आया कि वहां पर पुलिस और सरकार की तरफ से कई नियम बनाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में बदलाव हो सकते हैं। वह कहते हैं कि लोगों की तरफ से कहा गया कि कनाडा में इस तरह की घटनाएं हुआ करती है लेकिन उनके केस में पर गोलीबारी की खबर आई तो पुलिस के साथ-साथ कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और एक्शन लिए गए हैं।”
फायरिंग से कपिल शर्मा को क्या हुआ फायदा
इतना ही नहीं किस किस को प्यार करूं 2 एक्टर आगे कहते हैं कि “मैं कभी भी मुंबई या अपने देश में असुरक्षित महसूस नहीं करता हूं। मुंबई पुलिस जैसा कोई है भी नहीं।” वह कहते हैं जितनी बार गोली चली वहां पर उसके बाद और बड़ी ओपनिंग हुई हमारी कैफे में तो ऊपर वाला साथ है सब ठीक है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 के अलावा 12 दिसंबर 2025 को एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनकी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज हो रही है।






