Karan Johar: इशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की फिल्म होमबाउंड को सिनेमाघर में भले ही प्यार ना मिला हो लेकिन नेशनल से लेकर इंटरनेशनल मंच पर इसे खूब सराहना मिल रही है। वहीं इस सब के बीच लंदन लेग में गुरिंदर चड्ढा द्वारा आयोजित होमबाउंड स्क्रीनिंग में करण जौहर पहुंचे और इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दिखाई। हालांकि हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस दौरान जाह्नवी कपूर नजर नहीं आई। आइए जानते हैं इस खास मौके पर क्या बोले करण जौहर और किन झलकियों को शेयर कर चर्चा में आ गए हैं।
Karan Johar ने कहीं ये बात
नीरज घायवान के निर्देशन में बनने वाली होमबाउंड ने सिनेमाघरों में भले ही उसे कदर कमाई ना की हो लेकिन इसका जलवा को देखने लायक है क्योंकि क्रिटिक्स और फैंस के द्वारा इसे काफी पसंद किया गया है। वहीं इस दौरान करण जौहर ने लंदन लेग से होमबाउंड स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम अपने होमबाउंड फिल्म कैंपेन के लंदन लेग में पहुँचे और यह रात बहुत प्यार, जाने-पहचाने और नए चेहरों और हमारी फिल्म के लिए बहुत सारे सपोर्ट से भरी थी। गुरिंदर चड्ढा को खास तौर पर धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए यह स्क्रीनिंग इतनी अच्छे से होस्ट की।”
जाह्नवी कपूर को छोड़ दिखे ये शख्स
लंदन लेग होमबाउंड स्क्रीनिंग में नेटफ्लिक्स की चीफ़ कंटेंट ऑफ़िसर बेला बजरिया भी मौजूद थी.इस दौरान करण जौहर के साथ इशान खट्टर विशाल जेठवा, डायरेक्टर नीरज घायवान मौजूद रहे। हालांकि हर तस्वीर में जाह्नवी कपूर गायब नजर आए। वहीं लोग इस फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है होमबाउंड फिल्म का मकसद
इस मौके पर करण जौहर के अलावा नीरज घायवान ने कहा कि “हमारी ज़मीन और हमारे लोगों के लिए प्यार से जुड़ा, यह उस घर का सार है जिसे हम सब शेयर करते हैं। अपनी कहानियों को दुनिया तक ले जाना और सिनेमा के सबसे बड़े ग्लोबल स्टेज में से एक पर भारत को रिप्रेज़ेंट करना, विनम्र करने वाला और गर्व की बात है, और इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।”
क्या है होमबाउंड की कहानी जो कर देगी आपको भावुक
जाहिर तौर पर 2 दोस्तों की कहानी होमबाउंड को लोगों द्वारा मिली जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन करण जौहर सहित फिल्म की टीम के लिए यह फिल्म काफी खास मायने रखती है क्योंकि इसकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है।






