Kiara Advani: ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का वॉर 2 सॉन्ग आवन जावन फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। न जाने इस पर कितनी रील्स आपको देखने को मिल जाएगी। वहीं रितिक रोशन की मां भी Aavan Jaavan Song पर थिरकती हुई नजर आई थी। अब War 2 एक्ट्रेस Kiara Advani पर इस गाने का फितूर देखने को मिला और ऐसे में न्यू मॉम ने सोशल मीडिया पर कई झलकिया शेयर की है जिसमें उनके रिवीलिंग लुक को देखकर यूजर्स क्रेजी हो जाएंगे। कियारा आडवाणी का दिलकश अंदाज उनके फैंस के लिए खास तोहफे से कम नहीं है।
वॉर 2 एक्ट्रेस Kiara Advani की हर फोटो है खास तोहफा
कियारा आडवाणी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कलरफुल हार्ट कैप्शन में दिखाती नजर आई और उसके साथ ही #aavanjaavan लिखा. सॉन्ग से उनकी यह झलकियां निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी खास है जिसमें वह ब्रालेट और शॉर्ट्स में नजर आ रही है। तीसरी फोटो में ऑफ शोल्डर ब्रालेट को शॉर्ट स्कर्ट के साथ पेयर करती हुई दिखी। Hrithik Roshan के साथ स्कूटी पर इंजॉय करती हुई नजर आ रही है तो एक झलक में वह ऋतिक के साथ गाड़ी में पोज दे रही हैं। अयान मुखर्जी और रितिक रोशन के साथ भी उनकी फोटो काफी खास है।
कियारा आडवाणी की तारीफ में क्या कह रहे फैंस
ऋतिक रोशन की War 2 में बहुत जल्द नज़र आने वाली Kiara Advani की फोटोज ने सनसनी मजा दी और इसे 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोग कमेंट में तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और निश्चित तौर पर ब्यूटी क्वीन के इन फोटोस को लोग ग्लैमरस, खूबसूरत कहते हुए नजर आ रहे हैं। लोग wow, ब्यूटीफुल, ममा नाइस तो उफ्फ तेरी अदाएं कहते हुए दिखे हैं। न्यू मॉम कियारा आडवाणी से लोग बिकनी पोस्ट भी डालने की गुजारिश कर रहे हैं।
Hrithik Roshan की मां ने हिला दिया सोशल मीडिया
ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी जिसमें वह Aavan Jaavan सॉन्ग पर हूक स्टेप्स करती हुई नजर आई। वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।