गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनKota Srinivasa Rao Death: 750 से ज्यादा फिल्मों से जीवंत सुपरस्टार के...

Kota Srinivasa Rao Death: 750 से ज्यादा फिल्मों से जीवंत सुपरस्टार के देहत्याग से चौतरफा शोक, आंध्र प्रदेश CM नायडू से लेकर कन्नप्पा एक्टर ने दी श्रद्धांजलि

Date:

Related stories

Kota Srinivasa Rao Death: साउथ के सुपरस्टार और कभी बीजेपी के विधायक रहे कोटा श्रीनिवास राव की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह उनके चाहने वालों के लिए किसी अपूर्णीय क्षति से कम नहीं है और यही वजह है कि राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में शोक की लहर देखी जा रही है। ना सिर्फ उनके चाहने वाले बल्कि कई बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी शोक व्यक्त करते हुए दिखे हैं। 750 से ज्यादा फिल्मों में अपने जीवंत किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले Kota Srinivasa Rao Death पर Andhra Pradesh CM एन चंद्रबाबू नायडू से लेकर Kannappa एक्टर Vishnu Manchu ने दुख व्यक्त किया है।

आंध्र प्रदेश CM ने कोटा श्रीनिवास राव डेथ पर कहीं ये बात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने x पर कोटा श्रीनिवास राव की फोटो शेयर कर कहा, “अपनी विविध भूमिकाओं से फिल्म दर्शकों का प्यार जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन दुःखद है। लगभग चार दशकों तक फिल्म और रंगमंच जगत को दी गई उनकी कलात्मक सेवा और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएँ अविस्मरणीय हैं। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनेक मधुर भूमिकाएँ तेलुगु दर्शकों के मन में सदैव बनी रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने 1999 में विजयवाड़ा से विधायक पद जीतकर जनता की सेवा की। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Kota Srinivasa Rao Death से सदमे में विष्णु मांचू

अक्षय कुमार और प्रभास के साथ कन्नप्पा फिल्म में नजर आने वाले Vishnu Manchu ने x पर कहा, “शब्दों से परे एक किंवदंती। श्री कोटा श्रीनिवास गारू के निधन से मेरा हृदय भारी है। एक अद्भुत अभिनेता, एक बेजोड़ प्रतिभा, और एक ऐसा व्यक्ति जिसकी उपस्थिति हर फ्रेम में चमकती थी। चाहे वह एक गंभीर भूमिका हो, खलनायक हो, या हास्य-व्यंग्य – उन्होंने हर किरदार में एक ऐसी दुर्लभ महारत के साथ जान डाल दी जो बहुत कम लोगों को नसीब होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला, और मैं उन्हें कई और फिल्मों में देखते हुए बड़ा हुआ। उनके काम ने सिनेमा के प्रति मेरी प्रशंसा को आकार दिया। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। हमने उन्हें भले ही शारीरिक रूप से खो दिया हो, लेकिन उनकी कला, उनकी हँसी और उनकी आत्मा हर उस दृश्य में जीवित रहेगी जिसमें उन्होंने अभिनय किया। शांति से विश्राम करें, सर। आपकी कमी खलेगी। आपको हमेशा याद किया जाएगा।”

Chiranjeevi ने कोटा श्रीनिवास राव के निधन से हुए शोकाकुल

चिरंजीवी ने भी दुख व्यक्त किया है और उन्होंने लिखा, “महान अभिनेता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर बेहद व्यथित करने वाली है। उन्होंने और मैंने एक ही समय में फिल्म ‘प्रणाम ख़रीदु’ से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था। उसके बाद, श्री कोटा ने सैकड़ों फिल्मों में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं, हर भूमिका को अपनी अनूठी और ख़ास शैली से मनोरंजक बनाया और तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए।

उन्होंने आगे लिखा, “चाहे वह हास्य खलनायक हो, गंभीर खलनायक हो, या सहायक किरदार हो, उन्होंने हर वह भूमिका निभाई है जो केवल वे ही निभा सकते हैं। हाल ही में उनके परिवार में हुई व्यक्तिगत त्रासदी ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया है। फिल्म उद्योग और फिल्म प्रेमी श्री कोटा श्रीनिवास राव जैसे अभिनेता के बिना कभी नहीं रह पाएंगे। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले, और मैं उनके परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Ravi Teja ने भी जताया दुख

Kota Srinivasa Rao Death पर रवि तेजा ने लिखा, “मैं उन्हें देखते हुए, उनकी प्रशंसा करते हुए और उनके हर प्रदर्शन से सीखते हुए बड़ा हुआ हूँ। कोटा बाबाई मेरे लिए परिवार जैसे थे, उनके साथ काम करने की प्यारी यादें मेरे मन में हैं। कोटा श्रीनिवास राव गरु, आपकी आत्मा को शांति मिले। ॐ शांति।”

कोटा श्रीनिवास राव का करियर रहा है दिलचस्प

कोटा श्रीनिवास राव की मौत 83 साल की उम्र में हुई है। दरअसल पिछले लंबे समय से उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे इस एक्टर का जाना लोगों के लिए गहरे सदमे से कम नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में 1978 में फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से की थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी चर्चित फिल्मों में’खैदी नंबर 786′ और ‘शिवा’ है। वह विजयवाड़ा पूर्व विधानसभा से भाजपा के विधायक भी रह चुके हैं। अपने अद्भुत योगदान के लिए कोटा श्रीनिवास को 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories