सोमवार, जनवरी 5, 2026
होममनोरंजनMahhi Vij Jay Bhanushali को लगा बिग बॉस का ग्रहण, 15 साल...

Mahhi Vij Jay Bhanushali को लगा बिग बॉस का ग्रहण, 15 साल बाद अलगाव ही नहीं एलुमनी को लेकर क्यों हो रही चर्चा

Date:

Related stories

Mahhi Vij Jay Bhanushali: माही विज जय भानुशाली पिछले लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं जहां यह कहा जा रहा था कि कपल का डिवोर्स हो चुका है। इस सब के बीच 4 जनवरी को उन्होंने ऑफीशियली इस बात की पुष्टि कर दी। एक पोस्ट के जरिए लोगों को अपने अलगाव की खबर दी। हालांकि इस खबर को सुनने के बाद यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।जहां कुछ लोग बिग बॉस को अभिशाप बता रहे हैं तो कुछ एलुमनी को लेकर भी बातें करने लगे। क्या माही जय से एलुमनी लेंगी आइए जानते हैं।

Mahhi Vij Jay Bhanushali के अलगाव के पीछे क्या है वजह

दरअसल माही विज जय भानुशाली ने एक म्युचुअल स्टेटमेंट में कहा, “आज हम जिंदगी की इस सफर में अलग होने का फैसला करते हैं फिर भी हम एक दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, विकास, दया और इंसानियत हमेशा हमारे बच्चों के लिए हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं। तारा खुशी राजवीर हम सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त बने रहेंगे, उनके लिए जो सही है वह करने के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा वह करने का वादा करते हैं। हालांकि हम अलग-अलग रास्ते पर चल रहे हैं। इस कहानी में कोई विलन नहीं है और इस फैसले से कोई निगेटिविटी जुड़ी नहीं है। कोई भी नतीजा निकालने से पहले कृपया ध्यान दें कि हमने ड्रामा से ज्यादा शांति और समझदारी को चुना है।”

माही विज जय भानुशाली के सेपरेशन को बिग बॉस से क्यों जोड़ा गया

माही विज जय भानुशाली ने कहा कि “हम एक दूसरे का सम्मान करते रहेंगे और एक दूसरे का साथ देंगे और दोस्त बने रहेंगे जैसा से हम हमेशा से रहे है।” इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर करते हुए यूज़र ने कहा, “बॉलीवुड में डिवोर्स आम हो चुका है।” एक यूजर ने कहा बिग बॉस का अभिशाप सच है। गौरतलब है कि जय भानुशाली बिग बॉस 15 में नजर आए थे।

एलुमनी को लेकर क्या बोली थी माही विज

वहीं दूसरी तरफ एलुमनी को लेकर चर्चा हो रही है तो इस बारे में एक दफा माही ने कहा था कि “मैं एक औरत के तौर पर बात कर रही हूं मुझे लगता है कि एलुमनी हमारा हक नहीं है। यह उसने कमाया है और यह उसका पैसा है। अगर कोई प्यार से आपकी देखभाल करना चाहता है तो अच्छी बात है लेकिन उन औरतों के लिए ठीक है जो हाउसवाइफ है। कोई काम नहीं कर सकती है लेकिन अगर आप कर सकती हैं तो आपको कमाना चाहिए।” दूसरी तरफ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की जय भानुशाली से माही विज कोई भी पैसे नहीं ले रही है।

2011 में दोनों ने शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं जहां तारा उनकी अपनी बेटी है तो राजवीर और खुशी को उन्होंने गोद लिया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories