Nayanthara: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में नजर आने वाली नयनतारा अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और इस बार उनकी लोकप्रियता नहीं बल्कि हेटर्स का गुस्सा इसके पीछे की वजह है। दरअसल Nayanthara के पति विग्नेश शिवन ने 2024 में POCSO के तहत यौन उत्पीड़न के आरोपी पाए जाने वाले जानी मास्टर के साथ काम करने की गलती कर दी। इसकी वजह से उन्हें विवादों का सामना करना पड़ रहा है। भले ही नयनतारा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया न दी हो लेकिन एक्ट्रेस को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं इस सब के बीच क्या है पूरी खबर जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
Nayanthara के पति को लेकर जानी मास्टर ने किया था पोस्ट

दरअसल इस सब की शुरुआत जानी मास्टर के एक पोस्ट के साथ होती है जिसे उन्होंने 1 जुलाई को शेयर किया था जहां Vignesh Shivan के साथ काम करने को लेकर वह काफी रोमांचक नजर आए थे। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, “लव इंश्योरेंस कंपनी के सेट पर विग्नेश शिवन के साथ काम करना काफी कैंडिड और क्रेज़ी रहा। आपके साथ काम करना हमेशा काफी सुखद रहता है। आपकी देख देख, भरोसा मेरे पर, हमने जो साथ में जादू बनाया है उसे दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”
Vignesh Shivan को लेकर नयनतारा पर भड़क उठे लोग
जानी मास्टर का विग्नेश शिवन को लेकर पोस्ट देख सोशल मीडिया पर लोग Nayanthara को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा इस तरह आरोपियों का साथ देने की वजह से Vignesh Shivan अपना वजूद हिला रहा है तो वहीं एक यूजर ने कहा नयनतारा अपने आप को सेल्फ मेड वूमेन कहती हैं जो कहती हैं कि वह फीमेल एक्टर्स के स्ट्रगल को समझती है और उन्हें मुखर होकर बात करने के लिए कहती है। लेकिन उन लोगों का धन्यवाद करती है और सपोर्ट करती है अगर उसके पति ऐसे लोगों के साथ काम करते हैं। क्या डबल स्टैंडर्ड है। वहीं एक यूजर में लिखा क्योंकि नयनतारा आप इस फिल्म की प्रोड्यूसर है तो इसके लिए आप उतनी ही जिम्मेदारी लो उठो और जागो।
हालांकि जानी मास्टर के साथ इस बवाल के बीच फिलहाल Nayanthara या उनके पति की तरफ से कोई पोस्ट नहीं किया गया है।