O Romeo: वैलेंटाइन डे 2026 काफी खूनी होने वाला है क्योंकि शाहिद कपूर की ओ रोमियो से फर्स्ट लुक शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की बेताबी बढ़ सकती है। यहां शाहिद के पहले लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइए देखते हैं क्यों शनाया कपूर की ‘तू या मैं’ से तकरार और भी दिलचस्प हो गया है। जहां एक तरफ विशाल भारद्वाज और साजिद नाडियाडवाला की ओ रोमियो के फर्स्ट लुक को शेयर किया गया तो दूसरी तरफ ‘तू या मैं’ से शनाया कपूर के टीजर को भी दिखाया गया है।
O Romeo से शाहिद कपूर ने फैंस के खड़े किए रोंगटे
जहां तक बात करें शाहिद कपूर की ओ रोमियो के फर्स्ट लुक की तो खून से लटपट वह नजर आ रहे हैं जहां हाथ और शरीर पर टैटू के साथ-साथ चेहरे पर एक खतरनाक स्माइल देखा जा सकता है। इस इंटेंस लुक को देखने के बाद ओ रोमियो को लेकर निश्चित तौर पर फैंस की बेकरारी बढ़ सकती है। जहां शाहिद कपूर को इस अंदाज में शायद आपने पहले कभी देखा होगा। अब ऐसे में सिनेमाघरों में इसके कमाल को देखने के लिए लोगों को इंतजार रहने वाला है। वहीं इसके साथ में मेकर्स ने यह भी कहा है कि ओ रोमियो की दुनिया में की एक झलक देखने के लिए तैयार हो जाइए जो 10 जनवरी को जारी किया जाएगा।
ओ रोमियो के साथ होगी शनाया कपूर की सीधी टक्कर
जहां एक तरफ ओ रोमियो से शाहिद कपूर चर्चा में आ गए हैं जो साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन और विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली है। वहीं दूसरी तरफ शनाया कपूर की ‘तु या मैं’ के साथ उसकी तकरार देखना भी दिलचस्प है जहां इसका टीजर आज जारी किया गया है। एक तरफ शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक तो दूसरी तरफ ‘तू या मैं’ सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वैलेंटाइन डे पर 13 फरवरी को रिलीज होने वाली तू या मैं में शनाया के साथ आदर्श गौरव नजर आने वाले हैं।






