Palak Tiwari: पलक तिवारी को खूबसूरती उनकी विरासत में मिली है तभी तो लेटेस्ट तस्वीर से उन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। इसे देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है। जला देने वाली गर्मी के बीच उनका यह ब्लैक क्यूट लुक फैंस के दिलों को राहत देने वाली है और यही वजह है कि यूजर्स इससे नजरे नहीं हटा पा रहे हैं। श्वेता तिवारी के साथ मॉरीशस में एंजॉय करने के बाद एक बार फिर से Palak Tiwari अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सुर्खियों में आ गई जो वाकई गर्मी में टीनेज लड़कियों के लिए बेस्ट फैशन चॉइस हो सकता है।
पलक तिवारी के इस Black Look को देख टिक जाएगी नजरें
बात करें Palak Tiwari के इस लेटेस्ट लुक की तो वह ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस को स्टाइल करती हुई नजर आ रही है जिसमें शिमर और नेट से इसे खास टच देने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही बेल्ट की जगह एक पिंक फ्लावर से इसे कंप्लीट लुक दिया गया। एक्ट्रेस में इसे फ्लावर के साथ मैचिंग पिंक हाई हिल से खास टच देती हुई दिखी तो वहीं सिल्वर बैंगल्स उनकी खूबसूरती और फैशन में चार चांद लगा रहा है। ओपन हेयरस्टाइल के साथ हैवी मस्कारा, ग्लोइंग मेकअप के साथ न्यूड लिप शेड्स इस फैशन में खास है।
स्टाइलिश लुक से आप भी Palak Tiwari की तरह गर्मी को बनाए स्टाइलिश
इसमें कोई शक नहीं है कि इन तस्वीरों में पलक तिवारी वाकई कयामत ढाती दिखाई दे रही हैं और सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में इसे 10000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अगर टीनेज लड़कियां इस लुक को स्टाइल करें तो स्टाइलिश नजर आ सकती है। आमतौर पर Black कलर को गर्मी में पहनने से बचा जाता है लेकिन अगर आप Palak Tiwari की तरह शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करते हैं तो यह आपको गर्मी में स्टाइलिश लुक दे सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी को आखिरी बार मौनी रॉय संजय दत्त के साथ द भूतनी में देखा गया था।