Panchayat 5: पंचायत सीजन 5 का क्या आप भी कर रहे हैं इंतजार, अगर हां तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है कि आखिर कब यह प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है। चौथे सीजन को खतरनाक हूक पर खत्म किया गया था जिसने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। इसके लिए फैंस के बीच एक अलग ही दीवानगी देखी जा रही है। हालांकि इस सबके बीच आइए जानते हैं आखिर कब यह रिलीज होने वाली है क्या है फैंस के लिए एक्साइटिंग। इस खबर ने निश्चित तौर पर फैंस का दिल बाग-बाग कर दिया है।
आखिर कब Panchayat 5 हो सकती है रिलीज
लेटेस्ट अपडेट में बात करें तो पंचायत 5 को लेकर कहा जा रहा है कि इस पर काम की शुरुआत हो चुकी है और मेकर्स इसे मई या जून 2026 में रिलीज कर सकते हैं। पहले ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि पंचायत सीजन 5 2026 में आ सकता है। रिलीज तारीख को लेकर फिलहाल कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।
क्या हो सकती है पंचायत 5 में दिलचस्प कहानी
जहां तक बात करें पंचायत 5 की स्टोरी लाइन की तो सीजन 4 में क्रांति देवी प्रधान बन गई थी लेकिन इस सीजन में कहा जा रहा है कि मंजू देवी एक बार फिर प्रधानी वापस ले सकती है। वहीं इस पर भी नजरे रहेंगे की क्या सचिव जी फुलेरा को छोड़कर हमेशा के लिए चले जाते हैं या फिर फुलेरा के प्रधान जी की बेटी रिंकी को अपनी दुल्हनिया बनाते हैं। रिंकी और सचिव जी के बीच रिश्ते को इसलिए ट्विस्ट दिया गया था ताकि लोग इस पर अपडेट का इंतजार करें। इसकी कहानी में नए ट्विस्ट देखने का लोग इंतजार कर रहे हैं।
पंचायत 5 में एक बार फिर नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, सानविका, पंकज झा, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता राजवर, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं।





