गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होममनोरंजनParam Sundari Box Office Collection Day 3: Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra...

Param Sundari Box Office Collection Day 3: Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ ने तोड़ा दम, Saiyaara को अभी भुला नहीं पाए लोग ?

Date:

Related stories

Param Sundari Box Office Collection Day 3:जाहन्वी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदर एक कॉमेडी लव स्टोरी है। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। दोनों सितारों ने मूवी प्रमोशन में जी और जान दोनों लगा दी लेकिन, ऑडियंस को थिएटर तक लाने में नाकायाब रहे। परम सुंदरी को वीकेंड से काफी उम्मीदें थी, लेकिन दर्शकों ने उतना प्यार नही दिया जितना उम्मीद की जा रही थी। इस साल की अभी तक की सबसे सुपरहिट फिल्म Saiyaara को ये नहीं पछाड़ सकी है।

Param Sundari Box Office Collection Day 3 कितना हुआ?

परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की बात करें तो रविवार को मूवी ने सिर्फ 10.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

अभी Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ मूवी 26.75 करोड़ रुपए ही कमा सकी है। पहले दिन ये कलेक्शन 7.25 करोड़ था। दूसरे दिन 9.25 की कमाई की थी। मूवी के कलेक्शन में थोड़ा सा उछाल तो आया लेकिन तीन दिन में ये 30 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सका है। आपको बता दें, परम सुंदरी का बजट 50 करोड़ के आस-पास है, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ नहीं दे पा रही Saiyaara को टक्कर

अभी हालहि में मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म Saiyaara आयी थी. इसमें Aneet Padda और Ahaan Panday की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

इस मूवी का बजट लगभग 50 करोड़ रुपए था. भारत सहित दुनिय में मूवी ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ऑपनिंग डे पर सैयारा की कमाई 21.5 करोड़ रुपए थी. लेकिन Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ इसके रिकॉर्ड को छू भी नहीं सकी है. दोनों ही लव स्टोरी फिल्में हैं. लेकिन दर्शक अभी तक सैयारा को नहीं भूले हैं, शायद यही वजह है उन्हें परम सुंदरी अच्छी नहीं लग रही है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories