Parasakthi Box Office Collection Day 1: श्रीलीला के साथ शिवकार्तिकेयन की जोड़ी पराशक्ति फिल्म में अच्छा खासा कमाल दिखा रही है लेकिन क्या यह प्रभास की द राजा साब के सामने घुटने टेक दी या कांटे की टक्कर दे रही है। सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही खुमार देखा जा रहा है लेकिन ओपनिंग डे पर कितनी हुई कमाई। क्या यह प्रभास की ‘द राजा साब’ को टक्कर दे पाई है। आइए जानते हैं शिवकार्तिकेयन की पराशक्ति बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 क्या है और कैसे यह कमाल दिखा रही है।
Parasakthi Box Office Collection Day 1 देख फैंस के चेहरे पर आई खुशी
जहां तक बात करें पराशक्ति बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की तो शनिवार को इसकी कमाई 12.35 करोड़ रुपए बताई जा रही है. वहीं इसके साथ ही कुल कलेक्शन फिलहाल के लिए 13.35 करोड़ है. हालांकि यहां द राजा साब का दबदबा देखा जा रहा है लेकिन अभी खेल बदल सकता है। अब ऐसे में कॉलीवुड का असली बादशाह शिवकार्तिकेयन साबित होते हैं या फिर प्रभास अपना कमाल दिखा पाते हैं। इस पर लोगों की नजरे रहने वाली है लेकिन शिवकार्तिकेयन के साथ श्रीलीला का धमाका देखकर लोग खुश हो रहे हैं।
द राजा साब ने किस तरह किया शिवकार्तिकेयन-श्रीलीला का हालत पस्त
वहीं बात करें पराशक्ति के सामने द राजा साब की कमाई की तो इसमें पहले दिन 53.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं शनिवार को इसकी कमाई 26 करोड़ रुपए रही। निश्चित तौर पर पराशक्ति के सामने प्रभास का दबदबा देखा जा रहा है। 3 दिन के भीतर 100 करोड़ के करीब की कमाई कर चुकी द राजा साब के सामने फीकी पड़ सकती है। पराशक्ति बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 फिलहाल धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है लेकिन आगे यह खेल किस तरफ मोड़ लेती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
पराशक्ति बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 के बाद निश्चित तौर पर कॉलिवुड की दुनिया में एक जबरदस्त क्लेश के आसार नजर आ रहे हैं।






