Priyanka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबली किसी पहचान की जरूरत नहीं है। मिलियंस में उनके फैंस उन्हें फॉलो करते हैं लेकिन इसके बीच रेडिट यूजर ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। दरअसल रेडिट यूज़र ने एक सवाल उठाया और कहा कि इंडियन Priyanka Chopra को क्यों नापसंद करते हैं और उनसे नफरत करते हैं। इस सवाल को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की लाइन लग गई जो इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहे। आज यानी 18 जुलाई को Nick Jonas की पत्नी प्रियंका अपना जन्मदिन मना रही है और ऐसे में आइए जानते हैं आखिर रेडिट का यह पोस्ट क्यों सुर्खियों में है।
रेडिट यूजर ने Priyanka Chopra को लेकर किया ये सवाल
प्रियंका चोपड़ा को लेकर रेडिट यूजर ने पोस्ट में लिखा गया भारतीय लोग आमतौर पर प्रियंका चोपड़ा से इतनी नफरत क्यों करते हैं। मेरा मतलब है कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि इंडस्ट्री में किसी गॉडफादर के बिना भी वह अच्छे हॉलीवुड प्रोजेक्ट कर रही है और कामयाब भी हो रही है। नफरत करने वालों कृपया मुझे वजह बताइए कि आप Priyanka Chopra से इतनी क्यों नफरत करते हैं। मुझे दुख होता है और जब लोग उनसे नफ़रत करते हैं तो मैं रोने लगता हूं।
प्रियंका चोपड़ा को नफरत करने वाले लोगों ने निक जोनस को लेकर उड़ाया मजाक

जहां एक यूजर ने कहा मुझे लगता है कि लोग उन्हें इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वह इंडिया और बॉलीवुड को छोड़कर एक अमेरिकन से शादी कर ली सिर्फ इसलिए क्योंकि वह हॉलीवुड फिल्में बनाना चाहती थी मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इस बात से सहमत हूं। वहीं Priyanka Chopra को लेकर एक यूजर ने कहा इस बात में कोई शक नहीं है कि वह काफी अच्छी एक्ट्रेस है। प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक यूजर ने कहा क्योंकि वह नारीवादी होने का दावा तो करती है लेकिन भारतीय समाज में महिलाओं की दैनिक स्थिति की ओर इशारा करने पर दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाती है। इसके अलावा हॉलीवुड में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि निक जोनस की पत्नी होना है इसमें गर्व करने लायक कुछ भी नहीं है।
10 महीने पहले शेयर किए गए इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट करने लगे। Priyanka Chopra को लेकर यह पोस्ट रेडिट यूजर्स की अपनी अपनी राय है लेकिन उनके फैंस के बीच उनका खुमार अक्सर देखा जाता है।