Rakhi Sawant: अपने बेबाक बयान को लेकर पहचाने जाने वाली राखी सावंत कुछ भी बोलने में पीछे नहीं रहती है। वहीं इस सब के बीच धर्मेंद्र के निधन को लेकर वह कुछ ऐसा कह जाती है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। जन्मदिन के मौके पर पैप्स के साथ बातचीत के दौरान वह अपने सपने और धर्मेंद्र के निधन पर बेबाक दिखती है। वहीं इस वीडियो ने अब एक अलग ही मोड़ ले लिया है। हालांकि अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत को ट्रोल करने में लोग भी पीछे नहीं रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कह गई ड्रामा क्वीन जिसने सनसनी मचा दी है।
धर्मेंद्र के देहांत को लेकर ये क्या बोल गई राखी सावंत
इस वीडियो में राखी सावंत यह कहती हुई नजर आती है कि “यह जो ड्रामा रचा गया था उनका देहांत 2 दिन पहले ही हो गया था।” जब उनसे यह पूछा जाता है कि आपको किसने बताया तब बिना डरे हुए कहती है कि “मुझे बहुत सारे लोगों ने बोला था। मुझे सपने में वह खुद आए थे और वहां के अस्पताल के डॉक्टर ने भी बोला था। लेकिन मुझे बहुत दुख लगा उनके फैंस को नहीं मिलने दिया धर्मेंद्र जी जो थे वह पूरे दुनिया के हीरो थे वह मेरे हीरो थे।”
Rakhi Sawant को लेकर लोग ले रहे खूब चटकारे
कुछ भी बोलने में राखी सावंत कभी पीछे नहीं रहती है लेकिन इस तरह धर्मेंद्र के निधन पर बात करना लोगों को रास नहीं आया। यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे जहां एक यूजर ने कहा ढाई किलो के हाथ से तो डर बहन तो एक यूजर ने कहा सनी देओल से डर। एक ने कहा, “ढाई किलो का हाथ है याद है कि नहीं पड़ गया तो उठेगी नहीं उठ जाएगी।” एक ने कहा मत कर बहन अब ज्यादा हो रहा है तो एक ने कहा यह बहुत बकवास करती है एक यूजर ने लिखा सनी देओल क्या करेगा अब इसका यह सोच भी नहीं सकती।
अब ऐसे में राखी सावंत का यह बयान किस तरफ मोड़ लेता है यह देखने वाली बात होगी लेकिन इस तरह धर्मेंद्र के निधन पर सवाल करना लोगों को हैरान कर रहा है।






