बुधवार, नवम्बर 19, 2025
होममनोरंजनRanveer Singh ने 'धुरंधर' में ढलने के लिए सेट पर बिताया इतना...

Ranveer Singh ने ‘धुरंधर’ में ढलने के लिए सेट पर बिताया इतना समय, क्या दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट को नहीं मानते ‘प्रेरणा’

Date:

Related stories

Ranveer Singh: संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट से 8 घंटे शिफ्ट को लेकर दीपिका पादुकोण ने जब से किनारा किया है वह लगातार विवादों में बनी रही है। उनकी मांग को जहां कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो इंडस्ट्री में कुछ विवाद भी देखा जा रहा है। हालांकि इस सबके बीच धुरंधर ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्टर आदित्य धर ने रणवीर सिंह को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से एक बार फिर दीपिका पादुकोण चर्चा में आ गई है। धुरंधर फिल्म को बनाने के लिए रणवीर सिंह ने जी जान लगा दी है और सेट पर इतना समय बिताया कि यह कहीं ना कहीं दीपिका पादुकोण की आईडियोलॉजी पर कटाक्ष माना जा रहा है।

बिना शिकायत रणवीर सिंह ने धुरंधर के लिए किया इतने घंटे काम

धुरंधर फिल्म के डायरेक्टर ने रणवीर सिंह सहित पूरी टीम की प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “हमने जब इस सफर की शुरुआत की थी तब से 5 साल बीत गया था जब मैंने कोई आखिरी फिल्म बनाई थी। धीरे-धीरे हमें ऐसे लोग मिले जो खुद को साबित करना चाहते थे और अभिनेता से लेकर हर डिपार्टमेंट के हेड ने फिल्म में अपना सब कुछ दिया है।” उन्होंने कहा कि सभी एक्टर्स ने लगभग डेढ़ साल लगातार 16 से 18 घंटे तक काम किया है और किसी ने कोई शिकायत नहीं की।

धुरंधर के लिए रणवीर सिंह सहित सभी टीम ने दिया साथ

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के लिए आदित्य धर ने यह भी कहा कि “हर किसी ने अपना दिल और आत्मा फिल्म में लगा दी है जो अक्सर देखने को नहीं मिलता है। कई दफा लोग फिल्मों में इसलिए शामिल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें अच्छी रकम दी जाती है या तो फिर उससे उन्हें फायदा होता है। यहां अभिनेता से लेकर स्पॉट बॉयज तक ने खून पसीना एक कर दिया। सभी ने अपना 100% दिया और यही वजह है कि फिल्म बनकर तैयार हो पाई।”

क्यों Ranveer Singh को दीपिका पादुकोण के खिलाफ मान रहे यूजर्स

आदित्य धर का जब से यह बयान सामने आया है कि 16 से 18 घंटे तक अभिनेताओं ने काम किया इस पर लोग दीपिका पादुकोण की खिल्ली उड़ाने लगे। दरअसल दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे के काम को पर्याप्त कहा था। यूजर्स का कहना है कि क्या एक्ट्रेस के सोच से उनके पति ही समर्थन में नहीं है तो कुछ लोग इसे दीपिका पादुकोण पर कटाक्ष मान रहे हैं। हालांकि रणवीर सिंह की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई लेकिन धुरंधर ट्रेलर में उनकी एक्टिंग देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

आदित्य घर के निर्देशन में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है जिसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories