Rise And Fall: एमएक्स प्लेयर का शो राइज एंड फॉल फिलहाल काफी विवादों में है जहां एक तरफ धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ टूटी हुई शादी को लेकर बात करने में बेधड़क है। दूसरी तरफ पवन सिंह और अरबाज पटेल का नाम भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सबके बीच आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म को लेकर बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में आ गया है। Pawan Singh और बली के साथ बातचीत के दौरान Aditya Narayan यह बताते हुए नजर आते हैं कि नेपोटिज्म सबके साथ नहीं चलता है। Rise And Fall का यह वीडियो लोग काफी देख रहे हैं।
नेपोटिज्म को लेकर राइज एंड फॉल में क्या बोले आदित्य नारायण
Rise And Fall के इस वीडियो की बात करें तो इसमें Aditya Narayan के साथ बली और पवन सिंह बैठे हुए नजर आते हैं। इस दौरान बली कहते हैं कि “मैं इस बात पर एक छोटी सी बात पूछना चाहूंगा जब आपके पिता सुपरस्टार के भी सुपरस्टार थे इसमें हो जाती है दिक्कत।” आदित्य नारायण कहते हैं कि “दिक्कत तो सबको आती है और क्या लगता है ना कि देखिए यह जो नेपोटिज्म नेपोटिज्म चलता है ना यह सब के साथ नहीं चलता। इसके भी लेवल्स होते हैं। हमने भी अपना मेहनत किया है और कर रहे हैं, करते रहेंगे। हमारा जो पहला चला था राम जी की चाल देखो रामलीला से।”
Pawan Singh ने की Rise And Fall कंटेस्टेंट आदित्य नारायण की सराहना
इस दौरान पवन सिंह Aditya Narayan के काम की इशारों में इज्जत करते हुए नजर आए और सिंगर कहते हैं कि ऐसा लगता है कि अभी तो सिर्फ शुरुआत हुआ है। राइज एंड फॉल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और नेपोटिज्म को लेकर आदित्य नारायण ने जो कहा हुआ फिलहाल चर्चा में है। उदित नारायण के बेटे आदित्य अपने कई गानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं लेकिन इस सब के बीच उनकी होस्टिंग को भी लोग काफी पसंद करते हैं। फिलहाल वह Rise And Fall के पेंट हाउस में मौजूद है और अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए।