Rishab Shetty: आदि पुदीपेड्डी, स्वासिका, अर्चना अय्यर और रवि वर्मा स्टारर शंभाला 10 दिन से तेलुगु ऑडियंस के बीच चर्चा में आई। फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर धीमी है लेकिन इस सबके बीच मेकर्स ने एक बड़ा दाव खेला है। दरअसल शंभाला के हिंदी ट्रेलर से किसी और ने नहीं बल्कि कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने पर्दा उठाया है और इस ट्रेलर ने सनसनी मजा दी है। 10 दिन के बाद हिंदी ट्रेलर को लॉन्च करने के साथ रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि क्या धुरंधर के सामने बॉक्स ऑफिस पर शंभाला टिक पाएगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
क्या धुरंधर के आसपास भी भटक पाएगी शंभाला जिसे मिला ऋषभ शेट्टी से सपोर्ट
उगंधर मुनि के निर्देशन में बनने वाली शंभाला एक सुपर नेचुरल थ्रिलर हैं। यह एक ऐसे पत्थर के इर्द-गेट घूमती है जो आसमान से गिरती है। इसकी वजह से गांव में अजीबोगरीब घटनाएं होती है। अब ऐसे में रहस्य, विज्ञान और अंधविश्वास पर आधारित शंभाला की कहानी क्या हिंदी ऑडियंस को पसंद आती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर एक तरफ रणवीर सिंह की आदित्य धर निर्देशित फिल्म धुरंधर का दबदबा देखा जा रहा है। ऐसे में क्या इस फिल्म के सामने शंभाला टिक पाएगी इस पर लोगों की नजरे रहेंगी लेकिन फिलहाल तो ऋषभ शेट्टी द्वारा ट्रेलर से पर्दा उठाना चर्चा में है।
शंभाला के लिए क्या लकी हो पाएंगे Rishab Shetty
शंभाला तेलुगु में रिलीज हुई और फिलहाल 10 दिन में इसने 11.68 करोड रुपए की कमाई की है फिल्म की कमाई धीमी है लेकिन इस सब के बीच अब हिंदी में क्या यह कमाल दिखा पाएगी इस पर लोगों की नजरे रहने वाली है। 9 जनवरी 2026 को यह हिंदी भाषा में सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है तो वहीं ऋषभ शेट्टी ने इससे पर्दा उठाया है। वही ऋषभ शेट्टी जो कांतारा के दोनों पार्ट से लोगों के बीच काफी चर्चा में रहे हैं और कमाई से इन्होंने रिकॉर्ड दर्ज किया है।






