Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनSalman Khan: रेप पीड़िता को लेकर बयान से लेकर Hrithik Roshan संग...

Salman Khan: रेप पीड़िता को लेकर बयान से लेकर Hrithik Roshan संग लड़ाई तक, इन मौकों पर विवादों में फंसे Sikander एक्टर

Date:

Related stories

Salman Khan: इस खास दिन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज वह दिन आ गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 27 दिसंबर का दिन सलमान के फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। इस दिन को लेकर खुमार लोगों के बीच किस कदर देखने को मिलता है यह भी किसी से छिपा नहीं है। सलमान अपनी फिल्मों और दरियादिली को लेकर जाने जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कई मौकों पर सलमान खान को विवादों का भी सामना करना पड़ा है। ऋतिक रोशन के साथ लड़ाई हो या फिर रेप पीड़िता को लेकर बयान लोगों के बीच चर्चा में रही है।

Somy Ali ने Salman Khan पर लगाए जबरदस्त आरोप

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी सोमी अली फिलहाल विदेश में रह रही है लेकिन सलमान को लेकर बात बनाने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। वहीं इस सब के बीच हाल ही में उन्होंने भाईजान को लेकर कई खुलासे किए। मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सलमान के साथ जब वह रिलेशनशिप में थी तब वह उन्हें पीटते थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह सलमान के 8 नाइट स्टैंड से परेशान हो चुकी थी। हालांकि सलमान इस रिश्ते से आगे बढ़ चुके हैं लेकिन अपने इस रिलेशनशिप को लेकर उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा।

Salman Khan और Hrithik Roshan की लड़ाई

‘गुजारिश’ फिल्म रिलीज के दौरान Salman Khan को काफी विवादों का सामना करना पड़ा। ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म रिलीज हुई और फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिली थी। इस सब के बीच सलमान खान का एक बयान काफी चर्चा में रहा था। दरअसल सलमान ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा था कि अरे उसमें तो मक्खियां उड़ रही थी लेकिन कोई मच्छर भी नहीं दिखेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोई कुत्ता भी यह फिल्म देखने नहीं गया। हालांकि बाद में इस पर ऋतिक रोशन ने भी जवाब दिया था और उन्होंने कहा था कि मैं सलमान खान को हमेशा एक अच्छे इंसान के तौर पर देखता हूं। अगली बार मैं उनसे मिलूंगा तो खुद उनसे गले लगुंगा।

Salman Khan और लॉरेंस बिश्नोई का विवाद

सलमान खान का यह विवाद 1998 में शुरू हुआ क्योंकि काले हिरण शिकार मामले में भाईजान को लॉरेंस दोषी मानते हैं। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि काले हिरण की पूजा बिश्नोई समाज करता है लेकिन सलमान काले हिरण का शिकार कर उनके समुदाय को ठेस पहुंचाने की गलती की है। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ेगी। इस मामले में लंबे समय से दोनों के बीच तनातनी जारी है।

पीड़िता को लेकर Salman Khan ने कहीं थी ये बात

दरअसल ‘सुल्तान’ फिल्म को लेकर सलमान खान काफी चर्चा में रहे थे और इसे लोगों से काफी प्यार भी मिला था। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को प्रमोट करने के दौरान एक्टर ने कहा था कि कुश्ती वाले सीन की शूटिंग के दौरान हालत पश्त हो गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे मैं कोई रेप पीड़िता हूं। अखाड़े से बाहर निकलते-निकलते रेप पीड़िता की तरह दर्द महसूस हो रहा था। हालांकि बाद में एक्टर ने माना कि उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे।

Salman Khan Aishwarya Rai का रिलेशनशिप

सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा था। दरअसल दोनों एक समय में रिलेशनशिप में थे और उनका ब्रेकअप काफी विवादों के बाद हुआ था। ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। हालांकि रिपोर्ट में कहा जाता है कि सलमान ऐश्वर्या को लेकर कुछ इस कदर प्रोटेक्टिव थे कि वह उन्हें किसी भी स्टार के साथ फिल्म करने में काफी रोक-टोक करते थे। इस सब की वजह से ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी करते थे जिसकी वजह से वे दोनों अलग हो गए।

इन 5 विवादों की वजह से सलमान खान लगातार चर्चा में बने रहे हैं। इन सब के बावजूद सलमान खान की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो उन्हें दिलो जान से चाहती है और उनकी हर एक फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार करती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories