Shah Rukh Khan: शाहरुख खान अपनी बेटी Suhana Khan खान को सिनेमाघरों में बहुत जल्द धमाल कराने के लिए तैयार है और ऐसे में एक के बाद एक खबरें आ रही है। किंग को लेकर अब जो खबर सामने आई है वह निश्चित तौर पर आपको भी शॉक्ड कर देगा क्योंकि दीपिका पादुकोण के बाद एक और एंट्री इस फिल्म में बताई जा रही है जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगा। इतना ही नहीं इतनी बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म को लेकर एक अलग ही दीवानगी सामने आ रही है लेकिन अब Shah Rukh Khan फैंस इस पर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। आइए जानते हैं जब नई एक्ट्रेस Rani Mukerji की एंट्री की खबर आई तो क्या कह रहे हैं रेडिट यूजर्स।
शाहरुख खान की King में Deepika Padukone के बाद रानी मुखर्जी मचाने आ रही धमाल
पिंकविला की रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि Shah Rukh Khan और सुहाना खान की फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण के बाद अब Rani Mukerji की एंट्री हो गई है। फिल्म में पहले से ही अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अभय वर्मा के होने की खबर थी लेकिन रानी मुखर्जी की एंट्री के बाद लोगों के बीच एक बार फिर बज बरकरार हो गया हो गया है। कहा जा रहा है कि रानी मुखर्जी इस फिल्म में Suhana Khan की मां की किरदार में नजर आने वाली है। Deepika Padukone शाहरुख खान की प्रेमिका बनी हुई दिखाई देगी।
रेडिट यूजर्स ले रहे Shah Rukh Khan सुहाना खान की किंग की चुटकी


बात करें शाहरुख खान और Rani Mukerji की तो दोनों पहले भी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं और उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद भी करते हैं। रेडिट यूजर ने कहा इस पॉइंट पर तो यह हाउसफुल 5 लग रही है तो एक ने कहा यार इतनी बड़ी कास्ट है मुझे भी ले लो। एक ने लिखा, “द
सुहाना को बचाने के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है।” एक यूजर ने कहा मुझे अब यह लग रहा है कि फिल्म में कोई दीवानगी दीवानगी टाइप सॉन्ग होने वाला है तो एक ने कहा खिचड़ी पक रही है।
King को लेकर Shah Rukh Khan के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी क्योंकि ऑन फ्लोर होने के लिए यह फिल्म बहुत जल्द तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग 20 मई से शुरू हो सकती है तो वहीं पिंकविला रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले साल 2026 में किंग दस्तक देने वाली है।