सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनShark Tank India Season 5: 'आग मुक्त भारत' अभियान के तहत 3...

Shark Tank India Season 5: ‘आग मुक्त भारत’ अभियान के तहत 3 लाख लोगों तक पहुंचा यह एक्स पिचर, शो की वजह से मिला 10 गुना प्रॉफिट

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 के लिए ऑडिशन राउंड बहुत जल्द शुरू होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर शार्क टैंक इंडिया की तरफ से एक के बाद एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। हालांकि इस सब के बीच एक बार फिर शो की तरफ से एक्स पिचर के एक वीडियो को शेयर किया गया। जहां वह पिचर अपने बिजनेस में हुए फायदे को लेकर बात करते हुए दिख रहा है। यह Video उन लोगों के लिए खास है जो अपने Business को एक खास पहचान देने के लिए जुटे हैं। Shark Tank India Season 5 में जा रहे लोगों के लिए खास है क्योंकि यह आपका सफर आसान बना सकता है।

रातों रात Shark Tank India का दिखा कमाल

Brandsdaddy के फाउंडर रोशन मिश्रा के वीडियो को शेयर करते हुए शार्क टैंक इंडिया ने लिखा, “हम कभी सिर्फ एक आईडिया थे फिर हमने आगे बढ़ाने की हिम्मत की। अब हम कुछ वास्तविक बन गए हैं। शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 के लिए अभी पंजीकरण करें और अपना फार्म जमा करें।” वहीं शार्क टैंक इंडिया 5 की शुरुआत से पहले शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के रोशन यह कहते हुए नजर आते हैं कि शार्क टैंक उनके लिए गेम चेंजर रहा था। हमारी जर्नी ऐसी रही सीजन दो के बाद की रातों रात जो हमारा सेल्स आपने वहां पर सुना था वह लगभग 15 टाइम्स बढ़ गया। नेट प्रॉफिट 10 गुना बढ़ चुका है और लास्ट 3 वर्ष से लगातार बढ़ रहा है।

Shark Tank India Season 5 से पहले जानिए कैसे बदली पिचर की राय और जिंदगी

शार्क टैंक से खास मोमेंट के बारे में बात करते हुए रोशन बताते हैं कि पियूष बंसल ने कहा था कि आपका प्रोडक्ट बहुत अनोखा है और यह हर घर तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए आपको भी B2G से जुड़ना चाहिए। शार्क टैंक इंडिया के बाद बदली हुई जिंदगी के बारे में बात करते हुए Brandsdaddy के फाउंडर रोशन मिश्रा कहते हैं कि शार्क टैंक की वजह से रेस्पोंस मिला। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भी आज हमारे प्रोडक्ट्स के साथ डील कर रही है और 16000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर तक हमारा प्रोडक्ट पहुंचा हुआ है औ हमारे प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। उनके साथ हमारा मिशन बना है आग मुक्त भारत का और हमने अब तक 3 लाख से अधिक घरों तो आग मुक्त बनाया है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले निश्चित तौर पर इस पिचर की कहानी लोगों को इंस्पायर कर सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories