Shiv Thakare: बिग बॉस 16 में नजर आने वाले शिव ठाकरे की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है लेकिन इस सब के बीच उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फैंस को तगड़ा झटका लगा जब यह खबर सामने आई कि मुंबई स्थित उनके घर में आग लग गई है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर उस समय वह कहां थे। उनके घर में आग लगने की घटना उस समय और भी चर्चा में है जब बीते ही दिन उन्होंने तान्या मित्तल को लेकर बात करते हुए खुद को उनका फैन बताया था और अंबानी लेवल का कहा था।
कहां थे बिग बॉस फेम Shiv Thakare जब हुई आग लगने की घटना
हालांकि इस सबके बीच बिग बॉस फैंस को राहत की सांस आई जब यह खबर मिली कि शिव ठाकरे आग लगने के समय घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या थी इस बारे में फिलहाल जांच जारी है लेकिन बिग बॉस फेम के घर की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां आग लगने के बाद हर तरफ सिर्फ घर का जला हुआ नजारा दिखाई दे रहा है जो निश्चित तौर पर उनके साथ हुए नुकसान को दिखाने के लिए काफी है।
शिव ठाकरे को हुआ भारी नुकसान
वहीं बिग बॉस फेम के साथ उनके फैंस इस मुश्किल समय में खड़े हैं और बताया जा रहा है कि मुंबई स्थित कोल्टे पाटिव वर्वे बिल्डिंग में शिव ठाकरे घर में आग लग गई। इस दौरान अभिनेता को कोई भी चोट नहीं लगी क्योंकि वह घर में नहीं थे लेकिन उनके घर को काफी नुकसान पहुंचा है। कहा जा रहा है कि कल ही मुंबई वह वापस लौटे थे।
तान्या मित्तल को लेकर क्या बोले थे शिव ठाकरे
वहीं इस सबके बीच शिव ठाकरे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां वह बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल के बारे में बात करते हुई नजर आए थे। इस दौरान वह कहते हैं कि मैं तो उसका फैन हूं। इतनी अमीर लड़की और इतनी ऊंची सोच उसकी। जब उनसे पूछा जाता है कि आप उनके साथ बकलावा खाने जाएंगे तो वह कहते हैं कि नहीं मुंबई में वड़ा पाव सही है। तान्या बहुत बड़ी है अंबानी के लेवल पर हैं।
हालांकि इस सबसे हटके फिलहाल फैंस से शिव ठाकरे को सपोर्ट मिल रहा है। गौरतलब है कि बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप बने थे। इसके अलावा वह बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर रह चुके हैं। रोडीज 15 में सेमी फाइनलिस्ट और खतरों के खिलाड़ी 13 के फाइनलिस्ट बन चुके हैं।






