सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन13 की उम्र से पहले बच्चों संग बैठकर देखें ये 5 शॉर्ट...

13 की उम्र से पहले बच्चों संग बैठकर देखें ये 5 शॉर्ट फिल्म, जीवन के हर मोड़ पर प्रेरणा देंगी खूबसूरत कहानियां

Date:

Related stories

Short Films For Kids: बढ़ते बच्चों को माता-पिता हर एक शिक्षा देना चाहते हैं ताकि यह उन्हें उनकी जिंदगी में हमेशा के लिए याद रहे। ऐसे में क्यों ना शॉर्ट फिल्मों के जरिए अपनी बात उन्हें पहुंचाएं। आप इन 5 शॉर्ट फिल्मों को अपने बच्चों को दिखा सकते हैं। 13 की उम्र से पहले बच्चे को ये 5 फिल्में दिखाने से निश्चित तौर पर उन्हें जीवन भर के लिए एक सीख मिलेगी और वह चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे। यह उनकी जिंदगी के लिए काफी मायने रखेगी। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल है।

शार्ट फिल्म फॉर किड्स में फॉर द बर्ड्स की कहानी आएगी पसंद

Credit- WorldFilmChannel

यह एक शिक्षाप्रद शॉर्ट फिल्म है जो पिक्सार द्वारा 2000 में बनाई गई थी। 3 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म आप अपने बच्चों को 13 की उम्र से पहले जरूर दिखाएं क्योंकि इसमें कई चीज दिखाई गई है कि हर किसी का सम्मान करना चाहिए भले वह देखने में कैसा भी क्यों ना हो। इसकी कहानी 15 छोटे पक्षी और एक बड़े पक्षी के इर्द गिर्द घूमती है।

पाइपर की कहानी है Short Films For Kids

Credit- MM Khans World

शार्ट फिल्म फॉर किड्स में पाइपर एक इमोशनल शॉर्ट फिल्म है जो 2016 में बनी थी। यह फिल्म 6 मिनट लंबी है जो एक ऐसे पक्षी के इर्द-गिर्द घूमती है जो डरा होता है। भोजन की तलाश में समुद्र में जाने से वह डरता है। कैसे वह अपने डर पर काबू कर समुद्र में जाता है और हर संभव सीखने की कोशिश करता है।

शिक्षाप्रद है बाओ की कहानी

Credit- Movie mania 3000

बाओ 8 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है जिसमें एक मां और उसके बच्चे के बीच संबंध को दर्शाता है जो काफी इमोशनल है। बच्चों के बड़े होने के बाद कैसे वह अपनी स्वतंत्रता की तलाश में परिवार से अलग होता है और फिर कैसे जिंदगी बदल जाती है। इसे जानने के लिए आपको देखने की जरूरत पड़ने वाली है। बाओ को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

द प्रजेंट की कहानी है इमोशनल

द प्रेजेंट की कहानी काफी खूबसूरत है जो एक ऐसे लड़के के घूमती है जो एक पारिवारिक विरासत की खोज करता है जो उसे समय में हेरफेर करने की क्षमता प्रदान करती है। वह अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर अपने माता-पिता के अलग होने के समय में वापस जाने की कोशिश करता है, ताकि वह उनके रिश्ते को बचा सके। इस कहानी को आप अपने बच्चों को 13 की उम्र से पहले दिखा सकते हैं।

पार्टली क्लॉडी है एक सुंदर शार्ट फिल्म फॉर किड्स

2009 की पार्टली क्लॉडी शॉर्ट फिल्म की बात करें तो यह एक बच्चे को कई शिक्षाएं देती है जो यह दर्शाती है कि हर किसी की एक खासियत होती है जो उसे सबसे अलग बनाती है। चुनौतियों के साथ दोस्ती और समर्थन की यह एक सुंदर और प्रेरणादायक फिल्म है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories