Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर को लेकर बीते कुछ दिनों से एक खबर लगातार चर्चा में बनी हुई है कि वह उदयपुर में दुल्हनिया बनने वाली है। लगातार राहुल मोदी के साथ डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस को लेकर बीते दिनों यह कहा गया कि राहुल मोदी के साथ उदयपुर में शादी करने वाली है। यहां तक यह भी कहा जा रहा है कि फरवरी में सात फेरे ले सकती है। इस सबके बीच राहुल और श्रद्धा ने भले ही इस पर प्रतिक्रिया न दी हो लेकिन भाई सिद्धांत कपूर ने कुछ ऐसा कहा जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है।
श्रद्धा कपूर की शादी की खबर पर क्या बोले भाई
इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस पोस्ट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिद्धांत कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए इशारों इशारों में इसे मना करते हुए नजर आए हैं। दरअसल इस पोस्ट में यह लिखा हुआ है कि श्रद्धा कपूर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली है और उदयपुर में सात फेरे लेंगी। ऐसे में सिद्धांत कपूर ने कहा, “यह तो मेरे लिए भी न्यूज है।”
Shraddha Kapoor और राहुल मोदी का रिश्ता क्यों रहा चर्चा में
जाहिर तौर पर इशारों में सिद्धांत कपूर ने श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की शादी की अफवाहों को विराम लगा दिया है। यह सच है कि एक्ट्रेस की डेटिंग रुमर्स को लेकर लगातार कुछ ना कुछ खबरें आती रहती है लेकिन इससे हटके अक्सर उन्हें राहुल मोदी के साथ स्पॉट किया जाता है। वही हाल ही में स्त्री 2 एक्ट्रेस ने कहा था कि वह विवाह करेंगी। ऐसे में उनकी शादी की खबरों को और जोर मिली थी।
कहा जा रहा है कि श्रद्धा कपूर तू झूठी मैं मक्कार की शूटिंग के दौरान राहुल मोदी के करीब आई थी और तब से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्हें कई दफा साथ में स्पॉट किया गया लेकिन इस सबके बीच शादी को लेकर आई अफवाहों पर सिद्धांत कपूर का रिएक्शन चर्चा में है।






