Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी अपने लाखों फैंस की चहेती बनी हुई है और उनकी झलक ही फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी होती है। वहीं इस सबके बीच अपने लेटेस्ट लुक से Shweta Tiwari एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों में कहर बरपाने में कामयाब हुई है। वीडियो में वह रेड गाउन पहनकर इठलाती हुई दिखी। यह उनके फैंस के लिए किसी फैशन हैक से कम नहीं है जो Summer Party के लिए बेहतरीन लुक की तलाश कर रही थी। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखने के बाद आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।
फ्लोर लेंथ ड्रेस में श्वेता तिवारी इठलाती हुई आई नजर
जब बात करें Shweta Tiwari के इस लेटेस्ट लुक की तो वह रेड ऑफ शोल्डर गाउन में बला की खूबसूरत नजर आ रही है। पहले दिखाया जाता है कि वह व्हाइट में दिख रही हैं। हालांकि पलक झपकते ही रेड फ्लोट लेंथ स्टाइलिश गाउन में उनका ग्लैमरस अवतार देख किसी की भी बोलती बंद हो जाए। फैंस को अपने इस अंदाज से एक बार फिर दीवाना बनाने में कामयाब रही जिसे देखने के बाद यूजर्स तारीफ में उन्हें स्टनिंग खूबसूरत और न जाने क्या-क्या कह रहे हैं। यह सच है कि श्वेता तिवारी का लुक समर सीजन के लिए परफेक्ट पार्टी टाइप है।
आप भी पा सकती हैं Shweta Tiwari की तरह ग्लैमरस लुक
अगर आप भी श्वेता तिवारी की तरह इस लुक को कॉपी करना चाहती है तो इसके लिए सबसे पहले आपको रेड कलर में इस तरह कस्टमाइज ऑफ शोल्डर फ्लोट लेंथ गाउन की जरूरत है। आप चाहे तो इसे अपने मन मुताबिक स्टाइल कर सकती हैं। श्वेता के लुक की बात करें तो उन्होंने इसे डायमंड मल्टीलेयर्ड चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ फ्लॉन्ट करती दिखी। एक्ट्रेस ने सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक से इस लुक में खास ट्विस्ट देती नजर आई।
अगर आपको भी Shweta Tiwari का यह लुक पसंद आया है तो आप गर्मी के सीजन में किसी भी Party में इसे कॉपी कर सकती है।