Sikandar Box Office Collection Day 15: सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है। ये Bollywood Movie कलेक्शन और दर्शकों के लिए तरस रही है। दूसरे हफ्ते में फिल्म धड़ाम से गिर गई थी। सलमान खान की ‘सिकंदर’ फिल्म के प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala और डायरेक्टर A.R. Murugadoss को जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि, उनकी फिल्म का इतना बुरा हाल होगा। मूवी के कलेक्शन की गिरावट को देखकर ऐसे लग रहा है कि, ये Shah Rukh Khan की ‘जीरो’ की तरह फैंस और मेकर्स के अरमानों पर पानी फेर सकती है।
Sikandar Box Office Collection Day 15 में भारी गिरावट
सलमान खान और Rashmika Mandanna की ‘सिकंदर’ को 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था।

इस फिल्म का बजट 200 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। मूवी की स्टोरी एक राजकोट के राजा और उसकी प्रजा की है। रिलीज से पहले सिकंदर का जो क्रेज देखने को मिल रहा था, अब वो पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऑपनिंग डे पर फिल्म ने 26 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 की बात करें तो मूवी ने वीकेंड पर मात्र 0.54 लाख की कमाई की है। सिकंदर अभी टोटल 109.04 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिलहाल अभी ये लागत निकालने के लिए बॉक्स ऑफिस पर जंग कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, सिकंदर पर Chhaava, L2: Empuraan, Good Bad Ugly और Jaat जैसी मूवी भारी पड़ रही हैं, जिसकी वजह से कमाई में गिरावट आ रही है।
क्या Zero की तरह होगा Salman Khan की Sikandar का हाल?
साल 2018 में आयी Shah Rukh Khan और Anushka Sharma की 200 करोड़ की लागत से बनी फिल्म Zero का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल था।

इस, मूवी ने मात्र टोटल कलेक्शन 97.61 करोड़ का किया था। जो कि, उम्मीदों से काफी कम था। सलमान खान की सिकंदर ने 15वें दिन 0.56 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं, जीरो के 15वें दिन का कलेक्शन 0.10 लाख रुपए था। इन दोनों ही फिल्मों पर Box Office Collection काफी कम है। आपको बता दें, कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।