Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनSky Force Audience Review: Akshay Kumar और Veer Paharia की फिल्म कर...

Sky Force Audience Review: Akshay Kumar और Veer Paharia की फिल्म कर रही धमाल, रिलीज से पहले ही बिक गए फिल्म के इतने लाख टिकट!

Date:

Related stories

Sky Force Audience Review: हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारो की महफिल सजी थी। अब Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म Sky Force ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल करना शुरु कर दिया है। फिल्म में अक्षय कुमार और Veer Paharia की एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको बताएँगे कि स्काई फोर्स ऑडियंस रिव्यू में क्या है फैन्स का रिएक्शन और साथ ही बताएँगे फिल्म के एडवांस बुकिंग के बारे में।

Sky Force Audience Review में ऑडियंस हुए अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म के मुरीद

Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज़ के साथ ही फैन्स का दिल जीत लिया है बात अगर फिल्म के एडवांस बुकिंग की करे तो फिल्म रिलीज़ से पहले ही 1 लाख से ज्यादा के टिकट बिक गए थे। वही फिल्म Sky Force पर अब फैन्स रिएक्शन भी आने शुरु हो गए है। फैन्स अक्षय कुमार और Veer Paharia की फिल्म स्काई फोर्स को देश भक्ति और एक्शन का एक बढ़ीया मिक्सअप बता रहे है। वही फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहारिया का अभिनय लोगो को मुरीद कर रहा है। Sky Force Audience Review में एक फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए फिल्म स्काई फोर्स की शुरूआत के साथ साथ अंत और इंटरवल की भी तारीफ की। फिल्म के कलाईमैक्स पर फैन्स फिदा होते नज़र आ रहे है।

Image Credit- Google

इतने करोड़ में बनी है फिल्म Sky Force

इसके अलावा बात अगर फिल्म स्काई फोर्स की करे तो Akshay Kumar और वीर पहारिया की फिल्म Sky Force एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म 1965 के भारत पाकिस्तान यूद्ध पर बनी हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार और Veer Paharia के अलावा सारा अली खान भी एक अहम किरदार में नज़र आ रही है। Sky Force Audience Review में बात अगर फिल्म के बजट की करे तो संदीप केलवानी द्वारा निर्मित फिल्म स्काई फोर्स के बजट की बात करे तो फिल्म 150 करोड़ रुपय में बन कर तैयार हुई। फिल्म स्काई फोर्स से वीर पहारिया अपनी अभिनय की पारी की शुरुआत कर रहे है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories