शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होममनोरंजनStranger Things Season 5 Review: नेटफ्लिक्स पर 4 एपिसोड देखकर घूम गया...

Stranger Things Season 5 Review: नेटफ्लिक्स पर 4 एपिसोड देखकर घूम गया लोगों का माथा, किसी ने कहा ‘बेकार’ तो किसी को लगी ‘बोरिंग’, जानिए शॉकिंग रिएक्शन

Date:

Related stories

Stranger Things Season 5 Review: कुछ वेब सीरीज ऐसी होती है जिनका नाम ही काफी होता है और इनमें से एक नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5‘ है जो आखिरकार आज भारत में रिलीज हो चुकी है। इसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। अगर आप भी इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे तो आइए जानते हैं x पर किस तरह के रिव्यू मिल रहे हैं और ऑडियंस इसे देखने के बाद क्या कह रही है। 4 एपिसोड में रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज ने क्या लोगों का दिल जीता है। स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 रिव्यू को जानकर निश्चित तौर पर आपके सारे सवाल के जवाब मिल जाएंगे।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 रिव्यू में मिल रही मिली जुली प्रतिक्रिया

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 रिव्यू की बात करें तो एक यूजर ने कहा दूसरे एपिसोड के आखिर ने मेरा दिमाग घुमा दिया, क्या ज़बरदस्त सीरीज़ है। वहीं एक ने लिखा, “मैं स्ट्रेंजर थिंग्स का बहुत बड़ा फ़ैन हूं, मैं शुरू से देख रहा हूं, लेकिन इन बेवकूफ़ भाइयों ने सच में इस शो को बर्बाद कर दिया। इन बड़े बच्चों और डायलॉग के साथ यह बहुत ही बेकार है।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “तो आप मुझे बता रहे हैं कि हमने स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के लिए इतना लंबा इंतज़ार किया और यह गंदगी और बची हुई चीजें हमें मिल रही हैं ?? हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह सीरीज पसंद आई है।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 में इन स्टारकास्ट ने आखिरी सीजन को बनाया दमदार

मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, गैटन मैटाराज़ो, कालेब मैकलॉघलिन, नोआ श्नैप, विनोना राइडर, डेविड हार्बर, सैडी सिंक, जो कीरी के साथ नेल फिशर, लिंडा हैमिल्टन, एलेक्स ब्रेक्स और जेक कोनेली अपनी अपनी भूमिका में कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं। हर स्टार की सीरीज में अपनी भूमिका रही और उन्होंने इसे जबरदस्त बनाने का काम किया।

Stranger Things Season 5 Review से हटकर जानें टाइमलाइन

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 से पहले इसके पहले के पार्ट्स की बात करें तो पहला सीजन 2016 में रिलीज हुआ था। दूसरे सीजन को 2017 में जारी किया गया था त तीसरे सीजन को 2019 में और चौथे सीजन को 2022 में रिलीज किया गया था। 3 साल के इंतजार के बाद सीजन 5 की वापसी हुई है जिसे आखिरी बताया जा रहा है। अब यह तीन पार्ट्स में रिलीज होने वाली है। दूसरे पार्ट को दिसंबर के महीने में जारी किया जाएगा तो तीसरे पार्ट को 31 दिसंबर की रिलीज बताई जा रही है।

अगर आप भी इसके पहले पार्ट्स को देख चुके हैं तो आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories