मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होममनोरंजनTaapsee Pannu ने बॉलीवुड में पीआर के काले सच से उठाया पर्दा,...

Taapsee Pannu ने बॉलीवुड में पीआर के काले सच से उठाया पर्दा, बताया कैसे एक-दूसरे को नीचे गिराने के लिए चलती है साजिश

Date:

Related stories

Taapsee Pannu: तापसी पन्नू ने अपने बॉलीवुड सफर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की है और अलग-अलग किरदार को लेकर पहचानी जाती है। इस सबके बीच उन्होंने नेगेटिव पीआर को लेकर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में पीआर के खेल को लेकर अक्सर विवादों का सिलसिला जारी रहता है लेकिन इस तक के बीच तापसी पन्नू ने यह कहा कि पहले लोग अपनी पापुलैरिटी बढ़ाने के लिए पैसे खर्च करते थे लेकिन अब लोग अपने विरोधी को नीचे गिराने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो उन्हें समझ नहीं आता है। आइए जानते हैं डीटेल्स।

Taapsee Pannu ने बॉलीवुड में पीआर के गेम में हुए बदलाव का किया खुलासा

टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में जब तापसी पन्नू से यह पूछा जाता है कि क्या शोहरत पाने के साथ नेगेटिव साइड और पीआर की वजह से परेशान होना पड़ता है। ऐसे में एक्ट्रेस जवाब देती है कि मैं पिछले डेढ़ साल से इसे लेकर नोटिस कर रही हूं क्योंकि उससे पहले मैं काम को लेकर व्यस्त चल रही थी। मैंने थोड़ा ब्रेक लिया और फिर चीजों को देखना शुरू की। अब मुझे इस बात का अंदाजा हुआ कि इंडस्ट्री में पीआर का गेम अलग लेवल पर चला गया है। पहले आप खुद को आगे बढ़ाने के लिए पैसे खर्च करते थे लेकिन अब आप किसी और को नीचे धकेलने के लिए पैसे खर्च करते हैं।

इस बात को लेकर तापसी पन्नू ने जताई हैरानी

इसके साथ ही तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में पीआर गेम को लेकर हुए बदलाव पर बात करते हुए कहा कि आपकी सफलता किसी और की नाकामयाबी पर कैसे निर्भर कर सकता है। लोग अपने हिसाब से चीजें बनाते हैं और उसे सबके सामने दिखने की कोशिश करते हैं। वहीं इसे लेकर उन्होंने कहा कि मैं पैसे खर्च करके अपने काम और अपनी तारीफ किसी आर्टिकल में नहीं करवा सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स और फेमिनिस्ट को बहुत गलत तरीके से समझा जाता है और मैं कोशिश करुंगी कि अपनी फिल्म के जरिए आने वाले सालों में लोगों को इससे रूबरू करवा सकूं।

वर्क फ्रंट की बात करते तो तापसी पन्नू बहुत जल्द गांधारी फिल्म में नजर आ सकती हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories