सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनTannishtha Chatterjee को हुआ Oligometastatic Cancer क्या है? लक्षण और...

Tannishtha Chatterjee को हुआ Oligometastatic Cancer क्या है? लक्षण और सावधानियां जानें

Date:

Related stories

Tannishtha Chatterjee : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। एक्ट्रेस के पिता की मौत भी कैंसर से हुई थी। अब वो खुद इससे जुझ रही है। तनिष्ठा को अपनी 9 साल की बच्ची और बूढ़ी मां की फिक्र है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि, Oligometastatic Cancer क्या होता है? बहुत ही कम लोगों ने इसका नाम सुना होगा। आज हम आपको इसी कैंसर के कारण , लक्षण और इलाज के बारे में बताएंगे।

Oligometastatic Cancer क्या है?

ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर वो होता है जो शरीर के बहुत ही कम हिस्से में होता है। ये कैंसर की मिड स्टेज माना जाता है। सर्जरी या रेडियोथेरेपी से इसे ठीक किया जा सकता है। शरीर के ये किसी भी हिस्से में हो सकता है। इस कैंसर को चौथी स्टेज में इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी जैसे कंट्रोल किया जा सकता है।

Symptoms Of Oligo Metastatic Cancer

Oligometastatic Cancer के लक्षणों की बात करें तो रोगी में ये साफ तौर पर नहीं दिखते हैं। लेकिन कुछ पीड़ितों में ये हड्डियों में दर्द ,हड्डियों के फ्रैक्चर ,चक्कर आना, सिर दर्द ,
सांस लेने में परेशानी ,लिवर में पीलिया और फेफड़ों की जुड़ी समस्या हो सकती है। इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर इसका इलाज किया जा सकता है।

ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर का कैसे होता है इलाज?

ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर में पीड़ित के शरीर में गांठें बन जाती है। इन्हें ट्यूमर भी कहा जाता है। रोगी को ठीक करने के लिए कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरेपी के साथ-साथ सर्जरी तक उपचार के लिए दी जाती है। समय पर अगर अगर ठीक इलाज मिले तो रोगी को बचाया जा सकता है।

Tannishtha Chatterjee कौन हैं?

तनिष्ठा चटर्जी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। 44 साल की ये एक्ट्रेस पार्च्ड, गुलाब गैंग और रोड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस स्कूप, द स्टोरीटेलर, वे कार्टल, मॉर्डर्न लव मुंबई जैसी वेब सीरीज में दिख चुकी हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories