Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनThe Delhi Files: The Bengal Chapter को लेकर Vivek Agnihotri ने फैंस...

The Delhi Files: The Bengal Chapter को लेकर Vivek Agnihotri ने फैंस को दी ये खुशखबरी, Mithun Chakraborty को ढूंढने लगी नजरें

Date:

Related stories

The Delhi Files: The Bengal Chapter: बीते दिन मिथुन चक्रवर्ती और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर’ टीजर की अनाउंसमेंट हुई थी जो रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। Mithun Chakraborty का लुक हर किसी को शॉक्ड कर देने के लिए काफी रहा लेकिन इस सबके बीच Vivek Agnihotri ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसे में एक वीडियो को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और रेप अप हो चुका है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो को भी शेयर किया गया। आइए देखते हैं।

The Delhi Files: The Bengal Chapter की शूटिंग खत्म होने पर एक्साइटेड नजर आई टीम

द दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर वीडियो में आप देख सकते हैं कि विवेक अग्निहोत्री की टीम रेप अप पार्टी में खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि लोग मिथुन चक्रवर्ती को ढूंढ रहे हैं। इस दौरान क्रू और टीम के हर मेंबर एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैंडल्स को बुझाकर केक की कटिंग कर इस जश्न को मनाते हुए दिखे। हर किसी के चेहरे पर खुशी थी और यह इस बात को दिखाने के लिए काफी है कि Vivek Agnihotri के साथ काम कर वे कितने खुश हैं। विवेक अग्निहोत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और यह रेप हो गया ‘The Delhi Files: The Bengal Chapter’ स्वतंत्रता दिवस 2025 को रिलीज हो रही है।

Mithun Chakraborty की The Delhi Files: The Bengal Chapter को लेकर लोगों को रहने वाला है इंतजार

विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर’ का टीजर बीते दिन जारी किया गया था जिसमें Mithun Chakraborty का खतरनाक अंदाज देखने को मिला था। वह भारत का संविधान पढ़ते हुए नजर आए थे। उसे दौरान उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन और भाव के साथ-साथ उनका लुक किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी था। बीते लंबे समय से द दिल्ली फाइल्स चैप्टर द बंगाल का लोग इंतजार कर रहे थे और ऐसे में टीजर को देखने के बाद फैंस ओवर एक्साइटेड हो गए। अब स्वतंत्रता दिवस का इंतजार रहने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories