सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनThe Great Indian Kapil Show 3: सबकी फिरकी लेने वाले Kapil Sharma...

The Great Indian Kapil Show 3: सबकी फिरकी लेने वाले Kapil Sharma का Son Of Sardaar 2 हीरो Ajay Devgn ने किया मुंहबंद, यहां देखें प्रोमो

Date:

Related stories

The Great Indian Kapil Show 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो मे हर दिन नए गेस्ट आ रहे हैं और ऐसे में अगला एपिसोड मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार अजय देवगन दिखाई देंगे। कपिल शर्मा के शो का प्रोमो वीडियो काफी चर्चा में है जहां कॉमेडियन सन ऑफ सरदार 2 एक्टर के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं। हालांकि The Great Indian Kapil Show 3 लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में Kapil Sharma जो हमेशा शो में मस्ती और गेस्ट का मजाक उड़ाते दिखते हैं उनकी द ग्रेट इंडियन कपल शो में उनका मुंह बंद करने में Ajay Devgn कामयाब हुए। सोशल मीडिया पर मजेदार प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं।

Son Of Sardaar 2 Actor Ajay Devgn के पलटवार के सामने द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में लगा तड़का

प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसे शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “जब कपिल के सवालों का अजय के पलटवार से सामना होता है तो हंसी का हंगामा शुरू हो जाता है। अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार। Son Of Sardaar 2 के कलाकारों को द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में इस फनीवार रात 8 बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें।” रवि किशन, बिंदु दादा सिंह, अजय देवगन, मृणाल ठाकुर द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में शिरकत करने वाले हैं।

The Great Indian Kapil Show 3 में अजय देवगन और Kapil Sharma की दिखेगी जुगलबंदी

इस दौरान द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में कपिल शर्मा कहते हुए नजर आते हैं कि भिलाई से गंगाराम जी कह रहे हैं अजय सर आपकी गोलमाल सीरीज बड़ी ही कॉमेडी फिल्म है बड़ी हिट है। धमाल सीरीज भी बड़ी हिट है आप अपनी फिल्मों में तो कॉमेडी करते हैं जो शो कॉमेडी के लिए बने हैं वहां जाकर आप सीरियस क्यों हो जाते हैं। इस पर Ajay Devgn जवाब देते हैं तो गंगाराम जी को बोलना कि जब मैं वह फिल्में करता हूं तो चेक मेरे नाम पर बनते हैं। जब यहां आता हूं तो चेक तेरे नाम पर बनते हैं। इतना सुनने के साथ है वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में Kapil Sharma की मस्ती और अजय देवगन का हाजिरजवाबी कमाल का है और इस वीडियो को 12000 से ज्यादा लाइक मिले हैं और यूजर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। सन ऑफ सरदार 2 में बहुत जल्द नज़र आने वाले Ajay Devgn The Great Indian Kapil Show 3 में मस्ती का तड़का लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories