The Great Indian Kapil Show Season 3: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां कपिल के साथ इंडिया के मोस्ट अनफिल्ड पॉडकास्टर्स नजर आने वाले हैं। The Great Indian Kapil Show Season 3 का यह नया प्रोमो चर्चा में है जिसमें सौरभ द्विवेदी, राज शामानी, कामिया जानी और समदीश भाटिया नजर आने वाले हैं। इस दौरान जबरदस्त हंसी का तड़का लगने वाला है। हालांकि इस सबके बीच एक पॉडकास्ट में Navjot Singh Sidhu से बीजेपी और कांग्रेस को लेकर कुछ ऐसे सवाल करते हुए दिखे जिस पर Kapil Sharma ने भी चुटकी ली है।
The Great Indian Kapil Show Season 3 में सिद्धू पाजी से किया गया मजेदार सवाल
Credit- Netflix
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 को लेकर कैप्शन में लिखा गया, “भारत की सबसे पसंदीदा पॉडकास्टर्स माइक के पीछे से निकलकर मंच पर छा गए हैं। हंसी मजाक करते के पीछे की मस्ती और ऐसी बातचीत की जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी।” इस दौरान सौरभ द्विवेदी पूछते हैं कि सिद्धू पाजी क्या आप अपने भी पुराने वीडियो देखते हैं। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि हां देखता हूं। इस पर सौरव द्विवेदी कहते हैं बीजेपी वाले या कांग्रेस वाले।
Kapil Sharma ने सौरव त्रिवेदी का दिया इस तरह साथ
सौरव त्रिवेदी के इस सवाल को सुनने के बाद Navjot Singh Sidhu भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और The Great Indian Kapil Show Season 3 में सब हंसते-हंसते बेहाल नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा भी चुटकी लेते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि द्विवेदी जी क्या सॉलिड सिक्सर मारा है। यह प्रोमो वीडियो वाकई मजेदार है और इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है। इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेहमान पॉडकास्ट छोड़ कॉमेडी को एक जबरदस्त तरीका देने वाले हैं जिसके लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं।