बुधवार, जुलाई 16, 2025
होममनोरंजनThe Great Indian Kapil Show Season 3 के पहले गेस्ट Salman Khan...

The Great Indian Kapil Show Season 3 के पहले गेस्ट Salman Khan लगाएंगे चार चांद! जानिए कपिल शर्मा Season 1 और 2 के कौन थे फर्स्ट गेस्ट

Date:

Related stories

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 वापसी होने के लिए तैयार है और ऐसे में पहले मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान। हाल ही में सिकंदर फिल्म से फैंस को दीवाना बनाने के बाद अब Salman Khan Kapil Sharma के शो में धमाल मचाते हुए दिखाई देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर The Great Indian Kapil Show Season 3 प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसमें सलमान खान मस्ती का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इस सबके बीच क्या आप जानते हैं कि आखिर फर्स्ट गेस्ट के तौर पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के Season 1 और Season 2 में कौन नजर आए थे।

The Great Indian Kapil Show Season 3 में सलमान खान करने आ रहे धमाका

Credit- Netflix

Kapil Sharma कॉमिक अंदाज से हर बार लोगों को दीवाना बना जाते हैं और ऐसे में The Great Indian Kapil Show Season 3 काफी चर्चा में है। यह स्ट्रीम होने के लिए तैयार है और यह फैंस के लिए भी खास है क्योंकि लंबे समय के बाद नवजोत सिंह सिद्धू भी वापसी करने के लिए तैयार है। वहीं पहले मेहमान के तौर पर Salman Khan नजर आने वाले हैं। सिकंदर एक्टर की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

The Great Indian Kapil Show Season 2 में आलिया भट्ट ने जमाया था रंग

Credit- Netflix

इससे पहले द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 की बात करें तो पहले मेहमान के तौर पर आलिया भट्ट, वेदांग रैना, करण जौहर नजर आए थे। 21 सितंबर 2024 को यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। इस दौरान Jigra Cast Alia Bhatt से लेकर करण जौहर तक ने काफी खुलासे किए थे और मस्ती करते नजर आए थे।

The Great Indian Kapil Show Season 1 में किसने लगाया था तड़का

Credit- Netflix

वहीं बात करें नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 1 की तो 30 मार्च 2024 को यह स्ट्रीम हुई थी जहां रणबीर कपूर अपनी बहन रिद्धिमा कपूर और मां नीतू कपूर के साथ शो में पहले मेहमान के तौर पर दिखे थे। तीनों ने इस दौरान खुलासा किया था कि रणबीर कपूर एक फैमिली मैन है और वह किस कदर राहा कपूर का खास ख्याल रखते हैं। कपूर खानदान और फैमिली को लेकर इस दौरान कई खुलासे हुए थे जो चर्चा में रहे थे।

इस सब बीच यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 को लोगों से किस कदर प्यार मिलता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories