सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनThe Great Indian Kapil Show Season 3: क्या Parineeti Chopra की वजह...

The Great Indian Kapil Show Season 3: क्या Parineeti Chopra की वजह से दूसरी शादी करेंगे Kapil Sharma, जानिए क्यों Raghav Chadha की गेस्ट लिस्ट में नहीं थे कॉमेडियन

Date:

Related stories

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार फनिवार को लोगों को एंटरटेन करने के लिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जोड़ी दिखाई देने वाली है। वहीं इस दौरान लोगों का हंसते-हंसते हाल बेहाल होने वाला है क्योंकि एक के बाद एक The Great Indian Kapil Show Season 3 प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस दौरान इस बात का बड़ा खुलासा हुआ कि आखिर क्यों Parineeti Chopra की शादी में 20 गेस्ट लिस्ट में Kapil Sharma का नाम शुमार नहीं था। वहीं कपिल शर्मा जबरदस्त चुटकी लेते हुए दिखे और अपनी दूसरी शादी की भी बात कर गए।

क्यों परिणीति चोपड़ा ने नहीं भेजी Kapil Sharma को इन्विटेशन

कपिल शर्मा के शो The Great Indian Kapil Show Season 3 में आई Parineeti Chopra से कॉमेडियन कहते हैं की परिणिति और Raghav Chadha का सोशल सर्कल इतना बड़ा है वह पॉलिटिक्स में है यह फिल्मों में है लेकिन शादी में इनके टोटल 20 गेस्ट थे। इस पर परिणीति चोपड़ा हंसने लगती है तो Kapil Sharma कहते हैं कि “बड़ा मुश्किल हो जाता है ना किसको बुलाए किसको नहीं बुलाए तो कैसे डिसाइड किया आपने कि कपिल को रहने देते हैं।” इस पर परिणीति चोपड़ा कहती है तूने अपनी शादी में बुलाया था मुझे।

The Great Indian Kapil Show Season 3 में कपिल शर्मा ने की क्यों दूसरी शादी की बात

इस पर Kapil Sharma कहते हैं क्यों नहीं बुलाया था परी मेरे पास मैसेज है आपने बोला था मैं शूटिंग कर रही हूं बाहर। इस पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में परिणीति चोपड़ा कहती है कि मैसेज तो मत दिखाओ। ऐसे में कपिल शर्मा ने जो कहा वह मजेदार होता है वह कहते हैं, ” चलो नेक्स्ट शादी में मैं…’। इतना सुनने के बाद Parineeti Chopra ही नहीं Raghav Chadha भी सॉफ्ट रह जाते हैं और वह कहते हैं नेक्स्ट शादी मतलब। निश्चित तौर पर कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी कॉमेडी वाले अंदाज से होस्ट और वहां मौजूद दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट करने में कामयाब हुए।

यह वीडियो इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि The Great Indian Kapil Show Season 3का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories