Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनThe Greatest Rivalry: India vs Pakistan से क्रिकेट लवर्स को मिलेगा तोहफा,...

The Greatest Rivalry: India vs Pakistan से क्रिकेट लवर्स को मिलेगा तोहफा, Netflix पर विरासत के रोमांच को देखने के लिए हो जाइए तैयार

Date:

Related stories

The Greatest Rivalry: India vs Pakistan: क्रिकेट लवर्स के बीच इंडिया और पाकिस्तान मैच का खुमार किस कदर होता है इसमें कोई शक नहीं है। जब दो देशों की तकरार होती है तो क्रिकेट चाहने वाले एक भी पल को मिस नहीं करना चाहते हैं। वहीं आपकी जुनून को और हकीकत में बदलने के लिए नेटफ्लिक्स बहुत जल्द एक डॉक्यूमेंट्री ला रही है जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही कर दी गई थी। अब ऐसे में द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया vs पाकिस्तान की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं आखिर कब Netflix पर आप India vs Pakistan मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

The Greatest Rivalry: India vs Pakistan को नेटफ्लिक्स पर इस दिन स्ट्रीम कर सकते हैं फैंस

द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया vs पाकिस्तान डॉक्यूमेंट्री की अनाउंसमेंट तारीख की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग शोएब अख्तर को भी टैग किया गया है। वहीं इस पोस्ट में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट के मैदान पर बल्ले लेकर दिखाया गया है। पाकिस्तानी टीम भी झलक दिखाई गई है। The Greatest Rivalry: India vs Pakistan रिलीज तारीख अनाउंसमेंट को सुनने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। Netflix ने रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए लिखा, “दो राष्ट्र एक महा प्रतिद्वंदी 1.6 बिलियन प्रार्थनाएं द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया vs पाकिस्तान में एक अनोखी विरासत के रोमांच को देखें जो 7 फरवरी को आ रही है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”

The Greatest Rivalry: India vs Pakistan की घोषणा के बाद से ही चर्चा में है नेटफ्लिक्स Documentary

इससे पहले Netflix की तरफ से द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया vs पाकिस्तान अनाउंसमेंट वीडियो भी जारी की गई थी जिसमें कपिल देव से लेकर वीरेंद्र सहवाग और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तक की झलक दिखाई गई थी। इसके अलावा पाकिस्तान के कभी स्किपर रह चुके इमरान खान की भी झलक दिखाई गई है। इसके लिखा गया था लाइट कैमरा एंड क्लीन बोल्ड। वहीं फरवरी में The Greatest Rivalry: India vs Pakistan की अनाउंसमेंट के बाद अब इसकी रिलीज तारीख की पुष्टि कर दी गई है। निश्चित तौर पर क्रिकेट लवर्स 7 फरवरी का इंतजार करेंगे जब यह डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली है।

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के इस डॉक्यूमेंट्री के लिए अगर आप भी इंतजार में थे तो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आपको देखने को मिलेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories