Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। ऐसे में कौन इस रिएलिटी शो को विनर बनेगा? हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर काफी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, शो के विनर अमाल मलिक, गौरव खन्ना या फिर तान्य मित्तल हो सकते हैं। बेहरहाल अभी इस शो के विनर के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन इस बीच हम आपको इस शो के 5 ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, अगर ये विजेता भी नहीं बन पाते हैं फिर भी इनकी परफॉर्मेंस से ये सीजन जाना जाएगा। इन्हें अगर बिग बॉस 19 के बेजात बादशाह कहें तो कुछ गलत नहीं होगा।
फरहाना भट्ट की निडरता
बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही फरहाना भट्ट एक नियर कंटेस्टेंट हैं। उनकी खराब जुबान की घरवाले और बाहरवाले अकसर बुराई करते हैं। लेकिन उनके खेलने के तरीके की तारीफ भी करते हैं। फरहाना भट्ट इस वक्त सबसे ज्यादा फुटेज पाने वाली कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में अगर वो बिग बॉस 19 की विनर भी नहीं बन पाती हैं, तो भी उन्हें उनकी लड़ाईयों और परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा।
बसीर अली का गेम माइंड
बसीर अली का बीबी हाउस से निकालना किसी को भी रास नहीं आया। उनके फैंस ने इस शो को अनफेयर बताया। बिग बस 19 जिन लोगों ने भी देखा है उन्हें बसीर अली का गेम जरुर पसंद आया होगा। वो घर के सबसे पावरफुल मेल कंस्टेंट माने जा रहे थे। वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। यही बसीर की पहचान भी थी। यही वजह है कि, कुछ लोग उन्हें विनर के तौर पर देखते हैं। लेकिन अब वो शो का भले ही हिस्सा ना हो लेकिन अमाल मलिक और उनकी दोस्ती को आज भी घरवाले याद करते हैं।
तान्य मित्तल का बड़बोलपन
तान्या मित्तल अभी बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। वो खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं। इस पूरे सीजन में वो अपनी अमीरी के किस्से सुनाती दिखी हैं। जिसकी वजह से उन्हें सबसे झूठी कंटेस्टेंट भी माना जाता है। भले ही वो ये शो नहीं जीत पायीं, लेकिन ये पूरा सीजन उनके ईर्द-गिर्द घूम रहा है। घर में किसी की सेवा करनी हो या फिर किसी के मोटापे पर सवाल खड़े करने हो, हर विवाद में तान्या मित्तल का नाम है। यही वजह है कि, वो बिग बॉस 19 सीजन की सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट कही जाती हैं।
अभिषेक बजाज का गुस्सा
टीवी एक्टर बिग बॉस 19 के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनके चर्चे शो से बाहर आने के बाद भी हैं। शुरुआती दौर में तो उन्हें कंटेस्टें ने बेवकूफी का तमगा देने की कोशिश की थी। लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने अग्रेशन से गेम खेला और अशनूर कौर के साथ अपनी जोड़ी जमाते हुए टीम बनाई, उसकी चर्चा आज भी होती है। फैंस अभिषेक बजाज को टॉप 5 में देखना चाहते थे। कई बार वो रैंकिंग में नंबर एक पर बने रहे। लेकिन अचानक से उनका जाना ऑडियंस को काफी बुरा लगा।
कुनिका सदानंद की बेबाकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 के घर की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, अगर वो विनर भी नहीं बनती हैं , फिर भी उन्हें याद किया जाएगा। सलमान खान के रिएलिटी शो की वो इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो पूरे सीजन अपने दम और शर्तों पर खेल रही हैं। जिस तरह से वो निडर होकर खेल रही हैं वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 61 साल की उम्र में उन्होंने घर में मौजूद सभी यंग कंस्टेंट को पूरी टक्कर दी हुई है। इस पूरे सीजन में कुनिका रसाई में खाना बनाते हुए और लड़ते हुए दिखी हैं।






